
टनकपुर(चंपावत) – चंपावत जिले की टनकपुर में साहसिक पर्यटन से जुड़े सदस्यों ने बैठक कर
कुमाऊं में पहली बार कुमाऊं राफ्टिंग कयाकिंग एसोसिएशन का गठन किया।इस अवसर पर साहसिक पर्यटन से जुड़ी प्रमुख कंपनियों काली एक्सपीडिशन एडवेंचर, चंपावत टाइगर, राफ्टिंग वाले भैया, स्नो ट्राउट एडवेंचर, हिमानी एडवेंचर, लाइफ इस एडवेंचर, कंपनियों ने मिलकर कुमाऊं राफ्टिंग कयाकिंग एसोसिएशन का गठन टनकपुर में किया ।
जिसमें कुमाऊं में कार्य करने वाली राफ्टिंग कंपनियों के मालिक व रिवर गाइड सहायक ने भाग लिया। जिसमें सर्वसम्मति प्रमुख राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी को अध्यक्ष बनाया गया। जबकि मनोहर सिंह ऐरी को महासचिव का दायित्व सौंपा गया।वही विनोद धामी को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में राजेंद्र गढ़कोटी, विनय अरोड़ा ‘मोनी बाबा” को जिम्मेदारी मिली,अभिषेक गढ़कोटी व रवि मनोहर को उपाध्यक, संगठन सचिव दीपांशु खुलवे व प्रेम चन्द्र को बनाया गया।16 अन्य कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में बनाए गए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि एसोसिएशन का पंजीकरण किया जाएगा,साथ ही एसोसिएशन का जल्द विस्तार भी किया जाएगा उनकी संस्था द्वारा नए राफ्टिंग स्थलों का चयन कर इनको प्रशिक्षण कार्यक्रम व पर्यटकों से जोड़ा जाएगा ।मनोहर सिंह ऐरी ने कहा कि कुमाऊं में राफ्टिंग की अपार संभावनाएं है। कई नदियों को में साहसिक पर्यटन स्थलों को खोजा जाना अभी बाकी है। विनय अरोड़ा ने कहा कि टनकपुर में लगातार राफ्टिंग को विकसित किया जा रहा है। राजेंद्र गढ़कोटी ने संगठन को मजबूत कर अन्य राफ्टिंग कंपनियों को जोड़े जाने की बात कही। जबकि बिनोद धामी ने कहा कि एसोसिएशन को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा।
वही संस्था के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी की पहल पर पौधारोपण अभियान से एसोसिएशन के पदाधिकारीयों को जोड़ते हुए पौधारोपण अभियान के 419 वें दिन एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पर्यटक आवास गृह टनकपुर परिसर में पौधारोपण किया।साथ ही साहसिक पर्यटन से जुड़ी संस्था/रिवर गाइड के हितों के संवर्धन हेतु सभी लोगो ने संकल्प लिया।