

खटीमा(उत्तराखंड) – देश में वन्य जीव अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा एसटीएफ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे जिसके अनुक्रम में एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा दिए निर्देश के क्रम में एसटीएफ यूनिट ने वन रेंज खटीमा तथा फारेस्ट सुरक्षा दल की संयुक्त टीम द्वारा एक ज्वांइट ऑप्रेशन में मंगलवार को खटीमा क्षेत्र से 01 अन्तर्राज्यीय वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार कर उसने कब्जे से 02 अदद हाथी दांत बरामद किये गये।
गिरफ्तार तस्कर लम्बे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त था।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा आज जनपद उधम सिंह नगर के वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गयी है। जिसमें 01 शातिर वन्यजीव तस्कर को 02 हाथी दाँत के साथ गिरफ्तार किया गया है। तस्कर का लम्बे समय से उत्तराखण्ड-उ0प्र0 सीमावर्ती जनपदों तथा नेपाल में वन्यजीव अंगो की तस्करी करने का इनपुट एसटीएफ को मिल रहा था, जिस पर हमारी एसटीएफ की एक टीम को गोपनीय रुप से इसपर कार्यवाही हेतु लगाया गया था,मंगलवार को इन तस्करों का भारी मात्रा में वनजीव अंगो के साथ खटीमा क्षेत्र में लोकेशन मिलने पर टीम द्वारा तुरन्त फारेस्ट रेंज टीम से सम्पर्क कर उन्हें साथ लेकर खटीमा क्षेत्र में कार्यवाही कर रेड की गयी जिसमें टीम द्वारा 01 वन्यजीव तस्कर को 02 हाथी दांत के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस हाथी का शिकार कब कहाँ किस जंगल में किस तरह किया गया, इस संबंध में जानकारी की जा रही है । हाथी जिसे वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है, पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध खटीमा क्षेत्र में वन्यजीव अधि0 (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
एसएसपी एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वह वन्यजीवों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्व कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड (0135-2656202) से सम्पर्क करें। उत्तराखंड एसटीएफ आगे भी वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करती रहेगी, ताकि सीधे-साधे व बेजुबान जानवरों के शिकार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
एसटीएफ व वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार गया आरोपी
उत्तम सिंह पुत्र मदन सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी नौगवानाथ थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर का निवासी है।जिसके खिलाफ वन विभाग द्वारा वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
हाथी के दांत का बरामदगी का विवरण-
02 हाथी दांत जिनकी लंबाई व मध्य गोलाई क्रमशः
15cm x 11cm व 10.5 cm x 10cm व एक मोटर साइकिल नंबर UK 06 Y 8347
आरोपी वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में ,,,
उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम-
- निरीक्षक पावन स्वरुप
- उ0नि0 विपिन जोशी
- उ0 नि0 विनोद जोशी
- मु0 आ0 मनमोहन सिंह
- मु0आ0 महेन्द्र कुमार
- मु0 आ0 किशोर गिरी
- आरक्षी इसरार
- आरक्षी वीरेंद्र चौहान
- आरक्षी जीतेन्द्र कुमार
- आरक्षी मोहित
फारेस्ट टीम
- रेंजर नवीन रैखवाल
- धन सिंह अधिकारी
3. दिनेश चंद्र पंत - निर्मल रावत
- . भूपाल सिंह जीना आदि शामिल रहे।






