विधानसभा चुनाव 2022 नामांकन के आखिरी दिन बसपा प्रत्याशी रमेश राणा ने फिर करा डाला नामांकन,खटीमा विधानसभा से लगातार तीसरी बार लड़ेंगे चुनाव

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा विधानसभा में 27 जनवरी को जहां मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस व आप प्रत्यासियो ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए थे। वही नामांकन के आखिरी दिन बसपा प्रत्यासी रमेश राणा ने भी आखिरकार खटीमा विधानसभा से अपना नामांकन करा लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव लडने का आगाज कर दिया।

बसपा प्रत्याशी रमेश राणा खटीमा नगर में अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर जहां नामांकन स्थल पहुंचे। वहीं बसपा प्रत्याशी के रूप में निर्वाचन अधिकारी के सामने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत कर अपना नामांकन कराया। गौरतलब है कि रमेश राणा जहां 2012 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़कर 13000 से अधिक वोट लाए थे वही 2017 में बसपा के टिकट पर 17 हजार से अधिक मतों को पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे। वही एक बार फिर रमेश राणा ने बसपा प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन कराया है। हालांकि रमेश राणा 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर इससे पहले आम आदमी पार्टी में भी शामिल हुए थे। लेकिन आम आदमी पार्टी से टिकट न मिलने के चलते वह आप छोड़ कर फिर बसपा मैं लौट आए।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यपाल ने किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित पुस्तकों का विमोचन, पुष्कर धामीः हिमालय की जीवंत ऊष्मा (हिंदी-अंग्रेजी) पुस्तक की लेखिका संभावना पंत द्वारा किया गया है संकलन

बसपा के टिकट पर रमेश राणा ने अपना जहां नामांकन आखिरकार फिर करा लिया है। वही मीडिया के सामने एक बार फिर उन्होंने अपनी जीत का दावा किया है।वही हम आपको बता दे की लगातार खटीमा विधानसभा से चुनाव लड़ने को सामने आने वाले रमेश राणा पर पार्टी विशेष को लाभ पहुँचाने व थारू जनजाति के वोटों के ध्रुवीकरण के आरोप लगते रहे है।वही 2022 में एक बार फिर रमेश राणा के बसपा प्रत्यासी के रूप में नामांकन करवाने के बाद खटीमा विधानसभा में चर्चाओं का बाजार गर्म है की इस बार वह कितने वोट ला पाते है।साथ ही उनका चुनावी मैदान में उतरना किस राजनीतिक दल के लिए संजीवनी का काम करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यपाल ने किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित पुस्तकों का विमोचन, पुष्कर धामीः हिमालय की जीवंत ऊष्मा (हिंदी-अंग्रेजी) पुस्तक की लेखिका संभावना पंत द्वारा किया गया है संकलन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles