विधायक भुवन कापड़ी ने लंदन में उत्तराखंड की विजय पताका फहरा घर लौटे उभरते फुटबॉल खिलाड़ी निखिल चंद व उनके परिजनों का किया सम्मान,निखिल को बताया खटीमा का गौरव

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा के चकरपुर निवासी सेना में कार्यरत मोहन चंद राजपूत के सुपुत्र निखिल चंद ने जहां लंदन में प्रतिष्ठित अर्सनल क्लब द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय यूथ फुटबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट को अपनी कप्तानी में जीत कर उत्तराखंड का झंडा बुलंद किया था। वही अपनी इस उपलब्धि के बाद घर लौटने पर उनका लगातार विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मान किया जा रहा है।

इसी कड़ी में रविवार की शाम को चकरपुर स्थित निखिल चंद के आवास पर क्षेत्रीय विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड भुवन कापड़ी ने निखिल के घर पहुंचकर निखिल व उनके परिजनों का सम्मान किया। विधायक कापड़ी ने जहां निखिल को स्मृति चिन्ह व शॉल उड़ाकर उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी। वही निखिल को खटीमा सहित उत्तराखंड का गौरव बताया। मीडिया से रूबरू होते हुए विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि बेहद कम उम्र में चकरपुर निवासी उभरते फुटबॉल खिलाड़ी निखिल चंद ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता जीतकर खटीमा वासियों को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। इसलिए उन्होंने खटीमा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ निखिल के घर पहुंच कर उन्हें जहां सम्मानित किया है। कोई निखिल के परिजनों को भी उनके बेटे की इस बड़ी उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं।

उभरते फुटबॉल खिलाड़ी निखिल के आवास पर विधायक कापड़ी द्वारा किए गए सम्मान कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद चंद, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख खटीमा प्रवीण सिंह बिष्ट, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमर चंद्र अग्रवाल, इसाक अहमद,पंकज मेहता,कैलाश चंद,देवेंद्र कन्याल,सज्जन सिंह पोखरिया,बीरबल चंद जी,विनोद राजपूत,विजय राजपूत,सहित निखिल के परिजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page