खटीमा (उधम सिंह नगर) – सीमांत विधानसभा खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो संदेश जारी कर खटीमा में मंगलवार से शुरू होने वाले 18 साल से अधिक के युवाओं के कोरोना वेक्सिनेशन सेंटर के बारे में खटीमा के युवाओं को जानकारी दी।
इस अवसर पर विधायक पुष्कर धामी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि खटीमा में मंगलवार से 18 साल से अधिक के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन टीका लगाने का कार्य शुरू हो रहा है। खटीमा पीलीभीत रोड पर राधा स्वामी सत्संग मैं 18 साल से अधिक के लोगों को कोरोना वैक्सिन का टीका लगाने के लिए कैंप का आयोजन स्वास्थ विभाग द्वारा किया जा रहा है।
इसलिए वह खटीमा के सभी युवाओं से अपील करते हैं कि वह कोरोना वेक्सिनेशन हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करा अपनी स्लॉट का इंतजार करें। वैक्सीन लगाने हेतु युवा कैंपों में भगदड़ ना कर अपनी अपनी बारी का इंतजार कर कोरोना वैक्सिन टीकाकरण करा स्वयं व अपने परिवार को सुरक्षित करें। वहीं विधायक धामी ने यह भी कहा कि आगे चरणबद्ध तरीके से खटीमा के अन्य स्थानों पर भी कैंप लगाकर 18 साल से अधिक के युवाओं को कोरोना वेक्सिनेशन किया जाएंगे।
कोरोना वैक्सिंग का टीकाकरण खटीमा विधानसभा के सभी लोगों का किया जाएगा इसलिए 18 साल से अधिक के युवा संयमित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करा अपने टीके लगाने की बारी का इंतजार करें। साथ ही स्वास्थ विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में अपना सहयोग करें।