विधायक पुष्कर धामी ने नागरिक अस्पताल में 60 बेड के कोविड वार्ड सहित अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बढ़ाने हेतु डीएम व सीएमओ से की वार्ता,नागरिक अस्पताल पहुँच चिकित्सकीय स्टाफ का भी बढ़ाया उत्साह,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा विधानसभा में कोरोना संकरण रोकथाम हेतु विधायक पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक चिकित्सालय खटीमा का दौरा कर लगातार कोविड मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दे रहे चिकित्सकीय स्टाफ का पुष्प गुच्छ देकर उनका उत्साह वर्धन किया।साथ ही कोविड चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर करने हेतु अस्पताल प्रबधन से इस दौरान वार्ता भी की।

चिकित्सकीय स्टाफ का सम्मान करते विधायक पुष्कर धामी

विधायक धामी ने इस दौरान बताया कि कोरोना संक्रमण के सीमांत क्षेत्र खटीमा में भयावह होते हालातो के बावजूद नागरिक चिकित्सालय खटीमा में विषम परिस्थितियों में लगातार सेवा कर रहे सभी कोरोना वारियर्स को उत्साहवर्धन हेतु उनके द्वारा सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के झनकट इलाके में पेड़ से टकराकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल,इलाज हेतु खटीमा के उपजिला चिकित्सालय किया गया भर्ती,चिकित्सको ने घायलों को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर किया रेफर,

साथ ही विधायक पुष्कर धामी द्वारा नागरिक चिकित्सालय खटीमा में कोविड केयर सेंटर में बेड बढाकर 60 बेड के संचालन करने,स्वास्थ्य अस्थापना बढ़ाने,यथाशीघ्र ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने,पोलीगंज अस्पताल सहित खटीमा के अन्य निजी अस्पतालों में आवश्यकतानुसार कोविड-19 अस्पताल बनाए जाने,वैक्सिनेशन बढ़ाने,ऑक्सीजन, दवाइयां, जीवन रक्षक दवाई और उपकरणों सहित अन्य कई प्रमुख मुद्दों जिलाधिकारी रंजना राजगुरु व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डी एस पंचपाल से फोन पर वार्ता की गई।

यह भी पढ़ें 👉  भारत में सबसे लंबी सुरंग उत्तराखंड के देवप्रयाग सौड़ से जनासु तक 14.49 किमी का हुआ ब्रेकथ्रू,
नागरिक अस्पताल प्रबंधन से वार्ता करते विधायक पुष्कर धामी

वही खटीमा विधायक धामी के अनुसार वर्तमान में कोरोना संक्रमण की लहर से बचाव हेतु खटीमा में नागरिक चिकित्सालय और अन्य निजी अस्पतालों में कोविड केयर सेंटर संचालित है जिससे कोविड से स्वास्थ्य लाभ लेकर स्वस्थ होकर लोग डिस्चार्ज हो रहे है।कोविड उपचार हेतु नागरिक चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने को लेकर वह लगातार युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहे है।ताकि सीमान्त विधानसभा खटीमा के लोगो को इस विषम परिस्थिति में कोविड का उपचार सुलभ व आसानी के साथ मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा कोतवाली क्षेत्र में 10 वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया सामने, तीन नाबालिक आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

विधायक पुष्कर धामी के नागरिक अस्पताल दौरे के दौरान तहसीलदार खटीमा यूसुफ अली, कोविड नोडल प्रभारी डॉ सुनीता रतूड़ी चुफाल,कोविड प्रभारी डॉ वी पी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुषमा नेगी,डॉ संदीप मिश्रा प्रभारी निरीक्षक खटीमा नरेश चौहान, रेडक्रोस अधिकारी विमल कुमार सहित नागरिक अस्पताल का चिकित्सकीय स्टाफ मौजूद रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles