सचिव पद पर नीरज वर्मा को भी रखा गया बरकरार
चम्पावत- क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चम्पावत की जिला मुख्यालय में हुई वार्षिक बैठक में चम्पावत जिले की पुरानी कार्यकारणी को सर्वसम्मति से एक बार फिर से चुन लिया गया है।अध्यक्ष पद पर जहां लक्ष्मण सिंह पाटनी की एक बार फिर से जिला चम्पावत सीएयू अध्यक्ष पद पर ताजपोशी हुई है।जबकि सचिव पद पर भी नीरज वर्मा को यथावत रखा गया है।
क्रिकेट एसोसिएशन के चम्पावत कार्यालय में गुरुवार को हुई कार्यसमिति की बैठक में पुराने सदस्यों की भी सदस्यता बरकरार रखते हुए कुछ नए सदस्यों को सीएयू की कार्यसमिति में जोड़ा गया है।वही बैठक में यह भी तय किया गया कि जल्द ही जिले में विजय हजारे व रणजी ट्राफी के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल किये जायेंगे।
सीएयू कार्यालय में संरक्षक रविन्द्र तड़ागी के संचालन में हुई बैठक में नई कार्यकारणी में सौरभ शाह को जिला उपाध्यक्ष,सनी वर्मा को सह सचिव चुना गया।साथ ही रिपुदमन सिंह तड़ागी को टनकपुर-बनबसा का अध्यक्ष चुना गया है।जबकि हरीश मेहता को बाराकोट,नरेंद्र अधिकारी को लोहाघाट ब्लॉक अध्यक्ष,तो मनोज बोरा को पाटी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
वही हम आपको बता दे कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चम्पावत के एक बार फिर अध्यक्ष चुने गए लक्ष्मण सिंह पाटनी जहां कई दशकों से खेल से जुड़े हुए है।वही चम्पावत व टनकपुर की कई खेल प्रतिभावों को निखार कर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचा चुके है।वही खेल से उनके जुड़ाव व लंबे अनुभव को देखते हुए सीएयू को कार्यकारणी ने लगातार दूसरी बार उनकी चम्पावत क्रिकेट एसोशिएशन का अध्यक्ष मनोनीत किया है।ताकि उनके अनुभव का लाभ चम्पावत क्रिकेट को ऊंचाइयों में पहुँचाने व खेल प्रतिभावों को आगे लाने में हो सके।