खटीमा(उत्तराखंड)- लियो क्लब खटीमा सेवा ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर एक विद्यालय में पहुंचकर बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की। लियो क्लब की टीम ने अपने पेरेंट्स क्लब लायंस क्लब खटीमा सेवा के पदाधिकारियों के साथ आचार्य नरेंद्र देव विद्यालय पहुंचकर 170 बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की। कॉपी और पेंसिल इत्यादि पाकर बच्चों के चेहरे पर जो खुशी दिखी, वह अवर्णनीय थी।
लायंस क्लब सेवा अध्यक्ष जितेंद्र पारूथी ने इस अवसर पर कहा कि लायंस क्लब का उद्देश्य न केवल पाठ्य सामग्री का वितरण करना है बल्कि किशोरावस्था में प्रवेश व आने वाली चुनौतियां, आत्मविश्वास और सफल वार्तालाप, निपुणताओं का निर्माण, सेवा शिक्षा एवं भावनाओं को सकारात्मक ढंग से संभालना, पारिवारिक रिश्तों को मजबूत करना, स्वस्थ जीवन-जीना और नशा मुक्त रहना, स्वस्थ जीने के लिए लक्ष्यों का निर्धारण करना भी है।
लियो क्लब के अध्यक्ष अनुराग बत्रा ने कहा कि आज के समाज मे परिवार काफी छोटे रह गए हैं जिस कारण बच्चों में अपना सामान दूसरों के साथ बांटने की आदत समाप्त होती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते क्लब ने लियो को इस कार्यक्रम के लिए उत्साहित किया।
यहां लियो क्लब के अध्यक्ष अनुराग बत्रा,सचिव सुरभि रोहिला,सादगी भटनागर,हर्षिता मिश्रा,दीपक सिंह बिष्ट,कमल नेगी,यश कुमार,प्रीति राना के अलावा लायंस क्लब सेवा के अध्यक्ष लायन जितेंद्र पारुथी,केसर पारुथी,प्रेम सिंह बिष्ट,दिनेश सुनेजा और मनोज कन्याल आदि रहे।