खटीमा(उधम सिंह नगर)- सामाजिक संस्था लियो क्लब खटीमा सेवा ने बिगराबाग क्षेत्र में स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें नानक हॉस्पिटल की डेंटल सर्जन डॉ गरिमा मारवाह ने 245 बच्चों के दांतों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया।
कक्षा 7 से कक्षा 10 तक के प्रत्येक विद्यार्थी के दांतों की जांच इस मौके पर की गई। डॉ मारवाह ने दांतों में होने वाली बीमारियां, समय पर उनके इलाज और दांतों की सही सफाई के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दांत हमारे शरीर का अहम हिस्सा होते हैं। इनके खराब होने से चेहरे की सुंदरता के साथ-साथ पाचन शक्ति पर भी बुरा असर पड़ता है और असहनीय पीड़ा को भी सहन करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि दांतों की लंबी उम्र के लिए दांतों की सफाई और उचित समय पर दांतों की जांच जरूरी है।
शनिवार को आयोजित दंत चिकित्सा शिविर लियो क्लब के दीपक सिंह बिष्ट,लियो
नंदन सिंह मेहरा, लियो योगेश तिवारी,लियो राहुल जोशी के अलावा लायंस क्लब खटीमा सेवा के अध्यक्ष लायन जितेंद्र पारूथी,लायन दलवीर सिंह सोहल, लायन दिनेश सुनेजा और स्कूली बच्चे व अध्यापक मौजूद रहे।