खटीमा(उत्तराखंड)- लायंस क्लब खटीमा सेवा को 2022-23 में विशिष्ट सेवा कार्य करने पर क्लब एक्सीलेंस अवार्ड से नवाज़ा गया। लायंस इंटरनेशनल से आये इस अवार्ड को क्लब की टीम ने बहराइच में प्राप्त किया।
बहराइच के लीज़र रिसोर्ट में सम्पन्न डिस्ट्रिक्ट की तीसरी केबिनेट बैठक में डीजी टीम ने ज़ोरदार तालियों की गूंज के बीच ये अवार्ड क्लब टीम को सौंपा।अलावा इसके डायबिटीज पर कार्य करने पर भी क्लब अध्यक्ष लायन जीतेन्द्र पारूथी को डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन मृदुला जायसवाल ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। क्लब अध्यक्ष जीतेन्द्र पारूथी ने बताया कि लायंस इंटरनेशनल द्वारा आये दिशा निर्देशों का पूर्ण अनुशासन से पालन करते हुए हर एक्टिविटी में सराहनीय कार्य कर उसकी समय से रिपोर्टिंग करने पर इंटरनेशनल से क्लब एक्सीलेंस अवार्ड मिलता है यही नहीं इस सम्मान को लेने के लिए क्लब को और भी कई मानकों पर खरा उतरना होता है। उन्होंने इस अवार्ड के लिए भूतपूर्व मंडलाधीश लायन बिश्वनाथ चौधरी को धन्यवाद ज्ञापित किया और इस सम्म्मान को क्लब सदस्यों के अलावा तत्कालीन सचिव लायन डाक्टर उमेश कुमार सुनदास और कोषाध्यक्ष लायन मनोज कन्याल को समर्पित किया।
बहराइच में हुए इस कार्यक्रम में पूर्व सचिव मनोज कन्याल,लायन दिनेश सुनेजा, लायन प्रदीप शर्मा,मंडलाधीश लायन ताजिंदर पाल सिंह,आईपीडीजी लायन बी एन चौधरी,फर्स्ट वीडीजी लायन मुकेश जैन,सेकेंड वीडीजी लायन आर सी मिश्रा,चीफ केबिनेट सेक्रेटरी लायन नरेश अग्रवाल,चीफ केबिनेट ट्रेजरार लायन तरुण मिश्रा और लायन रेहाना सिद्दीकी आदि रहे।