मेंबर ग्रोथ के लिए भी खटीमा सेवा की टीम का हुआ चांदी के सिक्कों के साथ सम्मान
लखनऊ(उत्तर प्रदेश)- लायंस क्लब खटीमा सेवा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने में पूरे डिस्ट्रिक्ट में अव्वल रहा है। लखनऊ में आयोजित पिकेडिली होटल में लायंस इंटरनेशनल 321 बी 1 की पहली कैबिनेट मीटिंग में इस बात का विधिवत ऐलान पर्यावरण की डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन श्रीमती रेहाना सिद्दीकी ने किया। उन्होंने अपनी रिपोर्ट के माध्यम से सदन को अवगत कराया कि वन मल्टीपल वन एक्टिविटी के तहत डिस्ट्रिक्ट के 105 क्लबों में लायंस क्लब खटीमा सेवा टॉप पर रहा। मेंबर ग्रोथ के लिए भी क्लब टीम को सदन में चांदी के सिक्कों के साथ सम्मानित किया गया ।
क्लब सचिव लायन इंद्रनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में दो लियो क्लब खोलने के लिए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन तेजिंदर पाल सिंह ने क्लब अध्यक्ष और लियो एडवाइजर लायन जितेंद्र पारूथी को सम्मानित करते हुए उनकी हौसला अफजाई भी की। उन्होंने बताया कि लायंस क्लब खटीमा सेवा को इसामे अवार्ड के लिए भी चयनित किया गया है और यह पुरस्कार अगली कैबिनेट मीटिंग में मिलेगा। केबिनेट मीटिंग में हिस्सा लेने गए क्लब पदाधिकारियों ने बताया कि इतने सम्मान मिलने के बाद निश्चित रूप से एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और क्लब सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखेगा।
इस बैठक में क्लब अध्यक्ष जितेंद्र पारूथी,सचिव इंद्र नाथ, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, डॉ उमेश कुमार सुनदास, मनोज कन्याल और नीरज रस्तोगी रहे।