लोहाघाट: 28 किमी रोज पैदल सफर करने वाले 33 छात्र-छात्राएं अब निःशुल्क बस से जाएंगे विद्यालय,जिलाधिकारी 15 अगस्त से छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क बस सुविधा को करेंगे शुभारंभ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- पंचेश्वर घाटी के बच्चे किन हालातों में पढ़कर अपना भविष्य संवारने में लगे हुए थे,सहसा इस पर विश्वास नहीं होता है लेकिन यह वास्तविकता है कि पंचेश्वर घाटी के एक दर्जन गांवो के छात्र-छात्राओ को रोज जीआईसी विविल जाने लिए 28 किमी का पैदल सफर तय करना उनकी नियति में लिखा हुआ था। छात्र-छात्राओ की इन विषम परिस्थितियों को महसूस करते हुए क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य प्रीति पाठक और भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक द्वारा जब जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे को बच्चों की कठिनाई से अवगत कराते हुए उन्हें ज्ञापन दिया तो जिलाधिकारी ने तत्काल मांग पर संज्ञान लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रस्ताव बनाने को कहा गया।

विषय की गंभीरता को देखते हुए हर संबंधित अधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए
जिलाधिकारी ने वाहन सुविधा जारी करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में मोहित पाठक, ग्राम प्रधान गणेश सिंह, होशियार सिंह,खीमानंद सुतेडी का कहना था कि
जिस अंदाज में जिलाधिकारी वर्षो से चली आ रही इस समस्या का समाधान किया, उससे बच्चों व उनके अभिभावकों।को कितनी बड़ी राहत मिली होगी ,उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। सभी ने जिलाधिकारी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

15 अगस्त को छात्र छात्राओं को परिवहन गाड़ी की सुविधा का सुभारंभ पंचेश्वर से होगा।सीमांत क्षेत्र पंचेश्वर क्षेत्र के बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने के लिए अब कई किलोमीटर की पैदल यात्रा नही करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी ने ब्लॉक परिसर में खटीमा के सबसे उंचे तिरंगा स्तंभ की स्थापना सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व महान विभूतियों की मूर्तियों का किया अनावरण,जनप्रतिनिधि, ब्लॉक कार्मिक,महिला समूह सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं का किया सम्मान
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में लगातार 11 वें वर्ष ऐतिहासिक जीत के साथ डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी ने देवभूमि में लहराया अपना परचम,डायनेस्टी के बेहतरीन प्रदर्शन के बूते उधम सिंह नगर जिले को भी वैजयंती पुरस्कार से नवाजा गया

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page