लोहाघाट: अखिल तारिणी मंदिर के विकास को लेकर सीएम से मिला शिष्टमंडल,मंदिर विकास से संबंधित सीएम को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट‌(उत्तराखंड)-
सिद्धिदात्री मां अखिलतारिणी मंदिर को धार्मिक पर्यटन से जोड़ने के लिए उसे मानस माला में शामिल किया गया है। सुरम्य देवदार वनों के बीच लोहाघाट से लगभग 15 किलोमीटर दूर दिगालीचौड़ के समीप स्थित इस मंदिर के सौंदर्यीकरण तथा यहां तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधाओं का विस्तार एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं दिए जाने की मांग को लेकर मंदिर विकास समिति का एक शिष्टमंडल भाजपा प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य सतीश पांडे के नेतृत्व में देहरादून में सीएम पुष्कर धामी से मिला तथा उन्हें मंदिर विकास से संबंधित ज्ञापन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

शिष्टमंडल ने मानस माला में मंदिर को शामिल करने के लिए जहां मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया वहीं उन्हें दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि शक्तिपीठों में शामिल इस मंदिर का पुराणों में उल्लेख किया गया है। इस मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं मानस माला में शामिल किए जाने से यहां धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ रोजगार के भी अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

सीएम ने जन भावनाओं के अनुसार मंदिर का सौंदर्यीकरण एवं यहां आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में मंदिर के पुजारी संजय पांडे, ढ़ोर्जा के ग्राम प्रधान हुकुम सिंह माना डुंगा के प्रधान योगेश रैसवाल ,मां अखिलतारिणी के सेवक नीरज सिंह आदि लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles