लोहाघाट: पीजी कॉलेज में सात दिवसीय साम्प्रदायिक सद्भावना अभियान सप्ताह एवं झंडा दिवस का हुआ शुभारंभ,कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अनेक कार्यक्रमों के जरिए लोगों को किया जागरूक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- स्वामी विवेकानन्द पीजी कॉलेज में साम्प्रदायिक सद्भावना अभियान एवं झंडा दिवस सप्ताह शुरू हो गया है। इस दौरान छात्राओं के बीच सद्भावना दौड़, निबंध, भाषण, नृत्य, कविता, संगीत, नुक्कड़ नाट्क, व पेंटिंग आदि कार्यकर्मो का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में सद्भावना दौड़ का भी आयोजन किया गया। डा. प्रकाश लखेड़ा, संयोजक, व सदस्य डा. कमलेश शक्टा, डा. स्वाति बिष्ट, डा. दिनेश राम, डा. वंदना चंद, डॉ. सुनील कुमार एवं समस्त छात्र संघ का प्रतिनिधित्व रहा है।

उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा. संगीता गुप्ता, प्राचार्य, ने कहा की मानव का सबसे बड़ा धर्म है मानव की सेवा करना इस संस्था के माध्यम से हिंसा,एवं आपदा में हुए अनाथ बच्चों के लिए पूरे भारत वर्ष से शिक्षण संस्थाओं से धन राशि जुटाना है। जिससे निराश्रित हुए बच्चों की मदद कर सके। पिछले वर्ष भी लोहाघाट महाविद्यालय ने 21000 हजार की धनराशि एकत्रित करके संस्थान को भेजी गयी तथा राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान, गृह मंत्रालय के अधीन, भारत सरकार से निकलने वाली पत्रिका संकल्प में हमारे महाविद्यालय को कार्यक्रमों व धनराशि एकत्रित करने में स्थान मिला है।

इस वर्ष भी एक सम्माजनक राशि संस्थान को भेजेंगे जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्रों का विशेष योगदान रहा है।
वहीं कार्यक्रम के संचालक डा. प्रकाश लखेड़ा ने साम्प्रदायिक सद्भावना जागरुकता दिवस की विस्तार रुपरेखा रखी और राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भावना अभियान का उद्देश्य व लक्ष्य बताया और कहा की देश के हर नागरिक को राष्ट्रीय हित भारत देश को सुरक्षित रखते हुए धर्म का पालन करते हुए अपने अपने मत व साम्प्रदाय के नियमों का पालन करना चाहिए ताकि भारत देश विकास की दौड़ में सबसे आगे रहे। इस अवसर पर डा. वंदना चंद, डॉ. रवि सनवाल, चंद्रा जोशी, सुनील गुरुरानी, मोहित कुमार, हिमांशु रजवाड़, रोज़ी, प्रियंका चंद, मुकेश कुमार , दीपिका ढेक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles