लोहाघाट: पॉलिकल्चर के जरिए एक नाली भूमि में 75 से एक लाख रुपए पैदा कर सकता है किसान -डॉ. एके सिंह

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बेमौसमी, यूरोपीयन सब्जियों, फूलों की खेती से स्वाभिमान के साथ जीवन यापन कर सकते हैं किसान।

लोहाघाट(चंपावत)- चंपावत को मॉडल जिला बनाने में बेमौसमी सब्जियों, यूरोपियन सलाद वाली सब्जियों के अलावा फूलों की खेती के जरिए एक नाली भूमि में पॉलिकल्चर के माध्यम से सब्जी उत्पादन किया जाए तो 75 से एक लाख रुपए तक की किसान आमदनी कर सकता है। यह कहना है भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत पूसा संस्थान के प्रधान सब्जी वैज्ञानिक डॉ ए के सिंह का।

डॉ एके सिंह,प्रधान वैज्ञानिक

लोहाघाट स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में सब्जी वैज्ञानिक के रूप में यहां 6 वर्षों तक कार्य कर चुके डॉ सिंह ने ही जिले में पॉलीहाउस,पॉलिटनल, छायादार हरे रंग की जालीघर, मल्चिंग की पद्धति की यहां शुरुआत की गई, जिनके तकनीकी ज्ञान के बदौलत यहां के सैकड़ों किसान सम्मान से जीवन यापन कर रहे हैं। डॉ सिंह के अनुसार पोलीहाउस, पॉली टनल,ग्रीनहाउस में शिमला मिर्च,बैगन,टमाटर,गोभी आदि सभी प्रकार की सब्जियों में खरपतवार पैदा नहीं होते। लंबे समय तक भूमि में नमी बनी रहती है। पौधों की पोषण सुरक्षा बढ़ने एवं भूमि कटाव रोकने से 50 फीसदी उत्पादन बढ़ जाता है। ड्रिप इरीगेशन या फव्वारा सिंचाई की सुविधा मिल जाए तो उत्पादन तीन से चार गुना बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर

डॉ सिंह का कहना है कि पोली ग्रीन हाउस में फल-फूलों, औषधीय पौधों, सब्जी पौधों की नर्सरी बनाने से तो एक नाली भूमि से ढाई से तीन लाख रुपए अर्जित किए जा सकते हैं।
डा सिंह का कहना है कि चंपावत जिले के किसान वैज्ञानिक तकनीक को बहुत जल्दी अपनाते आ रहे हैं बशर्ते कि उन्हें उनकी भाषा में समझाया जाए। उनमें सीखने की इतनी ललक है 15 वर्ष बाद भी वे उनसे बराबर संपर्क बनाए रखते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

डॉ सिंह के अनुसार पालीटनल एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसे कहीं पर भी ले जाया जा सकता है। इस अस्थाई माइक्रो पॉलीहाउस में बरसात या जाड़ों में सब्जियों को ढकने से उत्पादन काफी बढ़ने लगता है। वर्तमान में यूरोपियन सब्जियों के सलाद की व्यापक मांग होने लगी है। ठंडे तापमान में होने वाली लेट्यूस,पारसेले,सैलरी, पाकचोई,चाइनीस कैबेज आदि पत्तीदार ऐसी सब्जियां हैं, जिनको सलाद के रूप में खाने से तमाम पोषक तत्व मिलते हैं। इस कार्यक्रम के साथ मौनपालन कार्यक्रम अपनाया जाए तो सब्जियों की उच्च गुणवत्ता होने के साथ पॉलिनेशन से 30 से 35 फ़ीसदी और उत्पादन बढ़ने लगेगा। चंपावत को मॉडल जिला बनाने के लिए फल-फूलों,बेमौसमी सब्जियां, मौन पालन, मशरूम उत्पादन, मत्स्य पालन, उन्नत नस्ल के दुधारू पशुपालन हेतु लोहाघाट स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में प्रदर्शन इकाइयां स्थापित कर पॉलिकल्चर को बढ़ावा देने से यहां के पढ़े-लिखे नौजवानों को रोजगार से भटकने एवं पलायन से रोका जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles