लोहाघाट: अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में आज सेनिःशुल्क स्त्री रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ शुरू, हड्डी रोग शिविर में भी उमड़ रही है भारी भीड़

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत) अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में मंगलवार से 14 नवंबर तक विशेष निःशुल्क स्त्री रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए हैदराबाद से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गायत्री एवं डॉ जयप्रदा यहां पहुंच चुके हैं। चिकित्सालय में हड्डी रोग विशेषज्ञ का शिविर पहले से ही चल रहा है जो मंगलवार तक चलेगा।

विख्यात अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील गोडबोले द्वारा यहां सैकड़ो बात, गठिया, हड्डी रोगों से परेशान रोगियों का उपचार कर उन्हें राहत दी जा रही है। धर्मार्थ चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एकदेवानंद जी महाराज के अनुसार चार से 29 नवंबर तक यहां विशेष दंत रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें दांत के सभी प्रकार के रोगियों का मुक्त उपचार किया जाएगा। अद्वैत आश्रम मायावती के अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानंद जी महाराज ने लोगों से निःशुल्क शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles