लोहाघाट: नई दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है लोहाघाट नगर
सांसद अजय टम्टा ने भी लिया तैयारीयों का जायजा,पीएम के संभावित दौरे को लेकर युद्ध स्तर पर चल रही तैयारिया

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर लोहाघाट नगर पालिका द्वारा नगर को नीट एवं क्लीन बनाने के साथ उसे नई दुल्हन की तरह सजाया और सवारा जा रहा है। पाटन पुल से लेकर शिवालय पुल तक दो किलोमीटर मुख्य राजमार्ग की विशेष सफाई व उसे रंग रोगन कर चमकाया जा रहा है। नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में पालिका का पूरा स्टाफ नगर को चमकाने में लगा है। इस कार्य में व्यापार संघ के अध्यक्ष भैरव राय के नेतृत्व में व्यापारी भी अपना पूरा सहयोग कर रहे हैं।

पालिका द्वारा नगर के प्रमुख स्टेशन बाजार के फल सब्जी व रेडी ठेला वालों को अस्थाई रूप से सब्जी मंडी में शिफ्ट किया जा रहा है। जिसमें इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि किसी भी छोटे व्यापारी को आर्थिक नुकसान ना हो। अध्यक्ष के अनुसार उनके पास नगर एवं आसपास के लोगों द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि वह स्टेशन बाजार के दोनों और खड़े होकर अपने हृदय सम्राट प्रधानमंत्री का फूल मालाओं से स्वागत कर सकें। पूर्व अध्यक्ष एवं प्रमुख महिला समाज सेविका लता वर्मा के अनुसार महिलाओं को 30 फ़ीसदी आरक्षण देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने घर में आगमन पर महिलाएं कैसे उन्हें धन्यवाद दिए रह सकती हैं? इसके लिए उन्होंने समय देने की प्रशासन से पेशकश की है।

हालांकि अभी पीएम के हेलीकॉप्टर का काफिला स्टेडियम ग्राउंड में तथा सीएम धामी का हेली आईटीबीपी के मैदान में लैंड करने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा प्रशासन द्वारा पॉलिटेक्निक एवं जीआईसी मैदान को भी वैकल्पिक व्यवस्था के लिए रखा गया है। जिले के ओर-छोर से पीएम के स्वागत के लिए लोग बेताब हैं। सुई के ग्राम प्रधान भुवन चौबे, पाटन की जानकी देवी, रायकोट के गिरीश राम, राय नगर चौड़ी की बीडीसी सदस्य मीना कापड़ी के अलावा बनगांव, फोर्ती, खुन बोरा, बलाई, कोली ढेक कारणकरायत, खेती खान, आदि स्थानों के लोगों द्वारा पीएम के दर्शन करने की प्रबल इच्छा व्यक्त की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

लोगों का कहना है कि छमनिया स्टेडियम से शिवालय पुल तक सड़क के दोनों और तथा शिवालय पुल से मायावती मार्ग में बनी गांव, फोर्ती के पास पीएम के स्वागत करने का ग्रामीणों का अवसर दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया
यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page