लोहाघाट: गंगोलीहाट के विधायक फकीर राम टम्टा का लोहाघाट में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत अभिनंदन,एमएलए टम्टा ने 370 पर कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- गंगोलीहाट के विधायक फकीर राम टम्टा का लोहाघाट पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष गोविंद वर्मा व्यापार संघ के अध्यक्ष भैरव दत्त राय पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल पूर्व मंडल अध्यक्ष जीवन गहतोड़ी विनय वर्मा अमित कुमार ने विधायक का स्वागत करते हुए कहा कि विधायक टम्टा भाजपा के ऐसे संस्कारी नेता हैं जिनके मन में सेवा को संस्कार के भाव छिपे हुए हैं यही वजह है कि एक गरीब घर में पैदा हुए साधारण कार्यकर्ता को गंगोलीहाट के लोगों ने अपना प्रतिनिधि चुना है।विधायक टम्टा मैं इतना सेवा भाव भरा हुआ है कि वह अपने क्षेत्र के ही लोगों का ही नहीं बल्कि नर को नारायण मानकर वह लोगों के दुख सुख में आत्म साथ करते आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

इस अवसर पर एमएलए फकीर राम टम्टा ने कहा कि लोगों की सेवा करना ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी रही है उनका मानना है कि वह शुरू से ही भाजपा जैसी राष्ट्रवादी पार्टी के सानिध्य में आने से उन्हें लोगों की सेवा करने का के सिवा और संस्कार मिले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

उन्होंने उच्च न्यायालय द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 पर दिए गए फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में असंभव को संभव कर कर उन्होंने देश के सामने जो उदाहरण प्रस्तुत किया है उसके लिए वह हमेशा हमेशा याद किए जाते रहेंगे। विधायक टम्टा के अनुसार पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आज हर क्षेत्र में मजबूत एवं सशक्त होता जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

उन्होंने विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए कहा कि जब एक सांसद के यहां से करोड़ों रुपए बरामद होते हैं तो सभी दलों द्वारा शादी गई चुप्पी इस बात का प्रमाण है कि वह देश को कहां ले जाना चाहते हैं।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles