लोहाघाट: शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के साथ मनाया गया कारगिल विजय दिवस,वीर वीरांगनाओ को किया गया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- नगर में 24 वां कारगिल दिवस अपूर्व श्रद्धा व राष्ट्रीय की आन बान और शान के लिए मर मिटने के संकल्प के साथ मनाया गया। शहीद स्थल में शहीदों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय गान से पूर्व शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड देहरादून में राज्य के मुख्य कार्यक्रम में किया ध्वजारोहण,सीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

विवेकानंद विद्या मंदिर के बच्चों द्वारा बैंड की मधुर धुन के साथ पूर्व फौजियों ने मार्च पास्ट किया। सभी पूर्व फौजी अपने गैलंट्री अवॉर्ड के साथ आए हुए थे। सैनिक विश्राम गृह में पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कैप्टन राजेंद्र सिंह देव की अध्यक्षता में हुए समारोह में कैप्टन रघुवीर सिंह एवं चंपावत टाइगर संगठन के अध्यक्ष कर्नल बीडी जोशी ने कारगिल युद्ध के स्मरण सुनाए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसटीएफ/एएनटीएम कुमाऊं यूनिट सात पुलिस कार्मिक हुए डीजीपी प्रशस्ति डिस्क गोल्ड मेडल से सम्मानित,कुमाऊं क्षेत्र में विशिष्ट कार्य हेतु एसटीएफ टीम हुई सम्मानित,नशे व वन अपराध रोकथाम पर एसटीएफ/एएनटीएफ टीम कर रही बेहतरीन कार्य

मुख्य अतिथि नगरपालिका के चेयरमैन गोविंद वर्मा, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, एडवोकेट नवीन मुरारी ने शहीदों के प्रति अपनी भावांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश शहीदों के ऋण से कभी उऋण नहीं हो सकता है।इस अवसर पर पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में पूर्व फौजियों ने अपनी भागीदारी की।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत जिले के एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण व हेड कॉन्स्टेबल गणेश सिंह बिष्ट 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशिष्ट सेवा के लिए डीजीपी डिस्क गोल्ड मेडल से होंगे सम्मानित,
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles