लोहाघाट(चंपावत)- सीमांत जनपद पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव के राज्य स्तरीय आयोजन में प्रतिभाग हेतु रविवार को जनपद चम्पावत की टीम गोपेश्वर चमोली को रवाना हुई।
जिला समन्वयक डॉ सुनील पांडेय के निर्देशन में मार्गदर्शक शिक्षक नवीन पंत, रवीश पचौली, स्निग्धा कन्याल,विनोद पांडेय,नेहा बिष्ट,निर्मला टम्टा के निर्देशन में जनपद के 42 विद्यार्थी राज्य स्तरीय आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।
राज्य स्तरीय आयोजन गीतस्वामी अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर चमोली में 9 व 10 अक्टूबर में आयोजित किया जाना है। यू कॉस्ट उत्तराखंड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आयोजन का उद्धघाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाना है।
जनपद की टीम को मुख्य शिक्षा अधिकारी भारत जोशी, बीईओ भानु प्रताप,प्रधानाचार्य उमेद सिंह बिष्ट, जिला विज्ञान समन्वयक ललित मोहन बोहरा, नरेश जोशी आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।