लोहाघाट: पीएम मोदी के संभावित दौरे को लेकर लोहाघाट नगर क्षेत्र से हटाए गए दर्जनों अतिक्रमण,नगर की सड़को को किया अतिक्रमण मुक्त

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोहाघाट दौरे को लेकर प्रशासन द्वारा छमनियाचौड़ स्टेडियम से लेकर शिवालय पुल तक लगभग 7 किलोमीटर के दायरे में अतिक्रमण को हटा दिया गया है, जिससे सड़क काफी चौड़ी हो गई है। नगर के भीड़भाड़ वाले स्टेशन बाजार में बरसों से अपनी गुजर-बसर करते आ रहे लोगों के खोखा फड़ों को हटा दिया गया, जिससे हालांकि सड़क चौड़ी एवं आकर्षक हो गई है, लेकिन इससे दर्जनों लोगों के मुंह का निवाला छिन गया। लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री के जाने के बाद उन्हें यथास्थान अपना कारोबार करने की छूट दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

उधर पीएम के दौरे में केंद्रीय मंत्रियों एवं अन्य वीआईपी के आने की संभावनाओं को देखते हुए फोर्ती स्थित अस्थाई हेलीपैड को भी काफी विस्तार दिया गया है, जिससे उसका उपयोग किया जा सके। वैसे पीजी कॉलेज, जीआईसी, पॉलिटेक्निक, आइटीबीपी एवं स्टेडियम मैदान को हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए आरक्षित किया गया है। विशिष्ट जनों के आने की संभावनाओं को देखते हुए नगर क्षेत्र के सभी होटल आरक्षित कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles