लोहाघाट(चंपावत)- राजकीय पीजी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. प्रकाश लखेड़ा को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जाने पर उन्हें विगत दिनों देहरादून में आयोजित समारोह में उन्हें ‘टीचर ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2023 से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। डा. लखेड़ा महाविद्यालय के पहले विभागाध्यक्ष है जिन्हें यह सम्मान मिला है।
महाविद्यालय परिवार द्वारा डॉ लखेड़ा को मिले इस सम्मान को महाविद्यालय का गौरव बताते हुए प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में हुए समारोह में उन्हें सम्मानित कर उन्हें बधाई दी गई। प्राचार्य ने कहा कि जिस महापुरुष स्वामी विवेकानंद जी के नाम से महाविद्यालय का नाम जुड़ा हुआ है डॉ लखेड़ा द्वारा इसी भावना के अनुरूप बच्चों में सामाजिक,नैतिक एवं संस्कारिक मूल्य को स्थापित करने की दिशा में न केवल उल्लेखनीय कार्य किया है। बल्कि स्वामी विवेकानंद जी के सपनों का भारत बनाने की दिशा में स्वामी जी देश की युवा शक्ति को नई दिशा व दशा देकर जिस भारत की परिकल्पना उनके द्वारा की गई थी, साकार करने के लिए भी वे पूरे प्रयास में लगे हुए हैं।
इस अवसर पर डॉ लखेड़ा ने उन्हें दिए गए सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा मैं सोचता हूं कि महाविद्यालय जिस महापुरुष के नाम से संचालित किया जा रहा है उनकी अवधारणाओं को यहां अध्यनरत छात्र-छात्राएं जीवन पर्यंत आत्मसात करें।