लोहाघाट: डॉ. लखेड़ा को शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च पुरस्कार मिलने पर लोहाघाट महाविद्यालय परिवार द्वारा किया गया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- राजकीय पीजी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. प्रकाश लखेड़ा को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जाने पर उन्हें विगत दिनों देहरादून में आयोजित समारोह में उन्हें ‘टीचर ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2023 से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। डा. लखेड़ा महाविद्यालय के पहले विभागाध्यक्ष है जिन्हें यह सम्मान मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

महाविद्यालय परिवार द्वारा डॉ लखेड़ा को मिले इस सम्मान को महाविद्यालय का गौरव बताते हुए प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में हुए समारोह में उन्हें सम्मानित कर उन्हें बधाई दी गई। प्राचार्य ने कहा कि जिस महापुरुष स्वामी विवेकानंद जी के नाम से महाविद्यालय का नाम जुड़ा हुआ है डॉ लखेड़ा द्वारा इसी भावना के अनुरूप बच्चों में सामाजिक,नैतिक एवं संस्कारिक मूल्य को स्थापित करने की दिशा में न केवल उल्लेखनीय कार्य किया है। बल्कि स्वामी विवेकानंद जी के सपनों का भारत बनाने की दिशा में स्वामी जी देश की युवा शक्ति को नई दिशा व दशा देकर जिस भारत की परिकल्पना उनके द्वारा की गई थी, साकार करने के लिए भी वे पूरे प्रयास में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

इस अवसर पर डॉ लखेड़ा ने उन्हें दिए गए सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा मैं सोचता हूं कि महाविद्यालय जिस महापुरुष के नाम से संचालित किया जा रहा है उनकी अवधारणाओं को यहां अध्यनरत छात्र-छात्राएं जीवन पर्यंत आत्मसात करें।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles