लोहाघाट: नहीं रहे राजकीय पॉलिटेक्निक के पूर्व कार्यालय अधीक्षक त्रिभुवन चौबे, राजनीतिक सामाजिक सख्सियतो व स्थानीय लोगो ने दी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- राजकीय पॉलिटेक्निक के पूर्व कार्यालय अधीक्षक त्रिभुवन चौबे का ऋषिकेश में सोमवार को निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार आज रामेश्वर घाट में किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। उनके पुत्र मयंक एवं शशांक ने पिताश्री को मुखाग्नि दी।

क्षेत्र के प्रतिष्ठित स्वर्गीय शिरोमणि चौबे के पुत्र त्रिभुवन समाज सेवा के अलावा भजन एवं होली गायन में पारंगत थे। अषाढी वायुरथ महोत्सव के प्रणेता के अलावा वह राजकीय पॉलिटेक्निक में सेवानिवृत्ति तक छात्र-छात्राओं की पूरी मदद किया करते थे।वह कुछ दिनों से अपने बड़े पुत्र एनटीपीसी के अधिशासी अभियंता मयंक के साथ ऋषिकेश में रह रहे थे।

स्वर्गीय चौबे जी जीआईसी सुई के पूर्व प्रधानाचार्य गणेश चौबे के अनुज एवं जीआईसी लोहाघाट के प्रधानाचार्य श्याम चौबे के अग्रज थे। उनके निधन पर राजकीय पॉलिटेक्निक, जीआईसी सुई एवं लोहाघाट में शोकसभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर कॉलेज खटीमा और खटीमा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच समझौता (एमओयू) हुआ साइन,एमओयू दोनों संस्थानों के बीच कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया

सांसद अजय टम्टा, विधायक खुशाल सिंह अधिकारी,पूर्व काबिना मंत्री महेंद्र सिंह महरा, सीईओ एमएस बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें 👉  हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर कॉलेज खटीमा और खटीमा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच समझौता (एमओयू) हुआ साइन,एमओयू दोनों संस्थानों के बीच कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया
यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: सीमांत क्षेत्र के युवा फुटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय फलक पर दे रहे दस्तक,बनबसा के मोहित चंद"मन्नत" ने संतोष ट्राफी हेतु चयनित हो पहले ही मैच में दागा गोल,4-1 से जीती उत्तराखंड की टीम

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page