लोहाघाट: सैंकड़ों नम आंखों ने शहीद हवलदार दयाल को दी अंतिम श्रद्धांजलि,बीएसएफ, आईटीबीपी एवं पुलिस बल ने दी अंतिम सलामी,स्थानीय आवाम ने नम आंखों से दी शहीद जवान को विदाई

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शहीद की शहादत पर जताया दुख, परिजनों को भेजा अपना मार्मिक संदेश।

लोहाघाट(चंपावत)- भारत-पाक सीमा में गुजरात के भुज में सीमा की रक्षा करते हुए लोहाघाट के मल्ला पाटन निवासी बीएसएफ के हवलदार दयाल राम शहीद हो गए थे। उनका तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर आज उनके घर पहुंचा। शहीद के तिरंगे में लिपटे शव को श्रद्धांजलि देने के लिए गांव में भारी भीड़ उमड़ी हुई थी तथा परिजनों का बुरा हाल था।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर

शहीद के घर से अंतिम यात्रा निकली, जिसमें जब तक सूरज चांद रहेगा,दयाल तेरा नाम रहेगा तथा भारत माता के जयकारे के नारे लगा रहे थे।रिशेश्वर घाट में बीएसएफ के कमांडेंट एमके नेगी ,आइटीबीपी की 36वीं वाहिनी के कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत,तहसीलदार जगदीश नेगी,एसएचओ अशोक कुमार ने शहीद के पार्थिव शरीर में पुष्प चक्र अर्पित कर अपना सम्मान व्यक्त किया।मुख्यमंत्री की ओर से भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी ने शहीद के परिजनों को सांत्वना देते हुए उनकी ओर से शोक संवेदना प्रकट की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना

अंतिम शवयात्रा में विधायक खुशाल सिंह अधिकारी की और से उनके प्रतिनिधि चांद बोहरा ने पुष्प चक्र अर्पित किया। इस अवसर पर बीएसएफ के जवानों ने पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अपने साथी को अंतिम विदाई दी। शहीद के बड़े भाई दीवान व नवीन ने मुखाग्नि दी।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर

बीएसएफ के कमांडेंट नेगी ने शहीद के भाइयों को तिरंगा सौंपा। इस दौरान सभी की आंखें छलछला आई, उन्होंने कहा कहा शहीद का पूरा परिवार बीएसएफ का एक हिस्सा बना रहेगा। शवयात्रा में रीता गहतोड़ी,विक्की ओली, प्रकाश बोहरा,एसएसआई चेतन रावत,सुभाष विश्वकर्मा,अमित कुमार राजू भैया,मोहन पाटनी सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles