लोहाघाट:नमामि गंगे एवं हर हर गंगे कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण व जागरूकता रैली का लोहाघाट नगर में डिग्री कॉलेज लोहाघाट ने किया आयोजन, गंगा की निर्मलता, अविरलता एवं स्वच्छता बनाए रखने पर हुआ मंथन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड)- गंगा साधारण नदी नहीं इससे हमारी संस्कृति, प्रकृति, आस्था एवं विश्वास की ऐसी भावनाएं जुड़ी हुई हैं यदि मां गंगा नहीं रहेगी तो इसी के साथ मानव का वजूद भी समाप्त हो जाएगा। इसके लिए यह आवश्यक है कि गंगा की स्वच्छता का सोच अपने घर से पैदा किया जाना चाहिए। अपने घर के आसपास के नौलो, धारों,गाड-गधेरो को हमने स्वच्छ रखने की सोच पैदा कि तो उसी दिन से नमामि गंगे का उद्देश्य पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

यह विचार राजकीय पीजी कॉलेज की प्राचार्या प्रो संगीता गुप्ता ने हरेला पखवाड़े में नमामि गंगे एवं हर हर गंगे कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर कॉलेज परिसर मैं पानी के पोषक पौधों का रोपण कर प्राचार्या ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

कॉलेज के बीएड विभाग, एनसीसी कैडेटों,इको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रैली में शामिल छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने नोडल अधिकारी डॉ सुमन पांडे के नेतृत्व में रैली निकाली जो विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए वीर कालू सिंह मेहरा चौक तक गई।

इससे पूर्व नमामि गंगे कार्यक्रम से जुड़े डॉ लता कैड़ा, डॉ अर्चना त्रिपाठी, डॉ कमलेश सक्टा, आरती भट्ट, सुनील कुमार ने भी विचार रखे। रैली के साथ बीएड विभागाध्यक्ष डॉ एके द्विवेदी, डॉ दीपक जोशी, डॉ आरडी नौटियाल, डॉ सुनील कुमार, डॉ स्वाति जोशी, डॉ सरोज यादव भी शामिल थे अंत में नोडल अधिकारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles