लोहाघाट:नमामि गंगे एवं हर हर गंगे कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण व जागरूकता रैली का लोहाघाट नगर में डिग्री कॉलेज लोहाघाट ने किया आयोजन, गंगा की निर्मलता, अविरलता एवं स्वच्छता बनाए रखने पर हुआ मंथन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड)- गंगा साधारण नदी नहीं इससे हमारी संस्कृति, प्रकृति, आस्था एवं विश्वास की ऐसी भावनाएं जुड़ी हुई हैं यदि मां गंगा नहीं रहेगी तो इसी के साथ मानव का वजूद भी समाप्त हो जाएगा। इसके लिए यह आवश्यक है कि गंगा की स्वच्छता का सोच अपने घर से पैदा किया जाना चाहिए। अपने घर के आसपास के नौलो, धारों,गाड-गधेरो को हमने स्वच्छ रखने की सोच पैदा कि तो उसी दिन से नमामि गंगे का उद्देश्य पूरा हो जाएगा।

यह विचार राजकीय पीजी कॉलेज की प्राचार्या प्रो संगीता गुप्ता ने हरेला पखवाड़े में नमामि गंगे एवं हर हर गंगे कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर कॉलेज परिसर मैं पानी के पोषक पौधों का रोपण कर प्राचार्या ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई।

कॉलेज के बीएड विभाग, एनसीसी कैडेटों,इको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रैली में शामिल छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने नोडल अधिकारी डॉ सुमन पांडे के नेतृत्व में रैली निकाली जो विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए वीर कालू सिंह मेहरा चौक तक गई।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की

इससे पूर्व नमामि गंगे कार्यक्रम से जुड़े डॉ लता कैड़ा, डॉ अर्चना त्रिपाठी, डॉ कमलेश सक्टा, आरती भट्ट, सुनील कुमार ने भी विचार रखे। रैली के साथ बीएड विभागाध्यक्ष डॉ एके द्विवेदी, डॉ दीपक जोशी, डॉ आरडी नौटियाल, डॉ सुनील कुमार, डॉ स्वाति जोशी, डॉ सरोज यादव भी शामिल थे अंत में नोडल अधिकारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles