लोहाघाट: सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की कई विभाग नहीं दे रहे हैं सही जानकारी,अतिक्रमण के खिलाफ सरकार की मुहिम को नही कर रहे सहयोग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड)- राज्य सरकार द्वारा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए राज्य स्तर पर चलाई जा रही मुहिम से जहां अतिक्रमणकारियों के हौसले पस्त हैं। लेकिन कई ऐसे विभाग हैं जो अपने यहां हुए अतिक्रमणों की सही जानकारी नहीं दे रहे हैं।

अतिक्रमण करने वालों में ऐसे दमदार लोग हैं, जिनकी सब जगह तूती बोलती है। लोहाघाट में पानी की टंकी के पास जल संस्थान, आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पास, डाक बग्ला रोड, लाशघर के ऊपर तो देवदार बनी के बीच में दुर्लभ पेड़ों को सुखाकर सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है। यहां अस्पताल की भूमि में भी बड़ा अतिक्रमण हुआ है। नगरपालिका की दुकान नंबर 6 के सामने अतिक्रमण किया गया है।इस सबके बावजूद विभागीय अधिकारी अतिक्रमण को लेकर सही आंकड़ा प्रस्तुत नही कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई

हालांकि जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा इस संबंध में कई बार अधिकारियों की बैठक ली जा चुकी है। इसके बावजूद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा अतिक्रमकारियों कार्यों के प्रति उदार रवैया क्यों अपनाया जा रहा है, इससे कई सवाल पैदा हो रहे हैं। पाटी बाजार में वन पंचायत की भूमि में धड़ल्ले से अतिक्रमण चल रहा है। इसी प्रकार वन विभाग की भूमि में भी अतिक्रमण हुआ है, लेकिन मजे की बात यह है कि अधिकारियों का अतिक्रमण कार्यों के प्रति ऐसा दृष्टिकोण क्यों पैदा हो रहा है ? यह आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि जब तक अधिकारियों को इस कार्य के लिए व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार नहीं माना जाता है, तब तक अतिक्रमण को हटाना संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles