लोहाघाट(चंपावत)- बुधवार को आपदाग्रस्त क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी लोहाघाट ब्लॉक की ग्रामसभा कोली ढेक पहुंचे जहां ग्राम प्रधान सबरजान की अध्यक्षता में आयोजित
जन-चौपाल मैं विधायक अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना ग्रामीणों के द्वारा विधायक को गांव हो रही पेयजल की विकट समस्या से अवगत कराया गया मामले का संज्ञान लेते हुए विधायक अधिकारी ने मौके से ही संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन वार्ता कर पेयजल समस्या के समाधान के निर्देश दिए जिस पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा एक सप्ताह मे कार्य प्रारम्भ करने की सहमति व्यक्त की।
विधायक अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा
कोली ढेक की नई बस्ती सड़क मे एक सप्ताह के भीतर मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा विधायक के द्वारा ग्रामीणों की कई समस्याओं का मौक़े पर ही समाधान किया गया
साथ ही विधायक अधिकारी ने गांव की एक विधवा महिला के भवन की जर्जर हालत को देखते हुए निज संसाधनों से जल्द भवन की मरम्मत करवाने का आश्वासन महिला को दिया। विधायक अधिकारी ने कहा अगर जन समस्या के समाधान के लिए उन्हें धरने में बैठने की जरूरत पड़ी तो वे धरने पर भी बैठेंगे।
विधायक के गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।इस दिनों विधायक अधिकारी आपदाग्रस्त क्षेत्रो का दौरा करने में लगे हुए हैं।साथ ही जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु उनका भ्रमण कार्यक्रम जारी है। इस दौरान कविराज मोनी ,मनोहर सिंह ,कैलाश सिंह, मोहम्मद तसलीम,महेश सिंह, शंकर सिंह,सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।