लोहाघाट: सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह के अवसर पर पीजी कॉलेज में छात्र छात्राओं को इंटरव्यू के समय की जाने वाली आकर्षक प्रस्तुति करण के दिए गए टिप्स,छात्र छात्राओं के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं के हुए आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड)- स्वामी विवेकानंद राजकीय पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को महामनीषि स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो पर चलने के लिए उन्हें हर दृष्टि से तरास कर उनके व्यक्तित्व का ऐसा विकास किया जा रहा है। जिससे यहां से अध्यनरत छात्र-छात्राएं जीवन के किसी भी क्षेत्र में अपनी अलग ही चमक व दमक प्रस्तुत कर अपनी अलग पहचान बना सके। डॉ प्रकाश लखेड़ा के संचालन एवं मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं को इंटरव्यू के दौरान किस प्रकार सिटिंग स्टाइल, चेहरे की अभिव्यक्ति स्टैंडिंग स्टाइल, हाथ मिलाने, ड्रेस स्टाइल के अलावा किस प्रकार छात्र इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी को अपने व्यक्तित्व से प्रभावित कर सकें, जिसकी तमाम जानकारियां दी गई। कु रितिका एवं योगेंद्र द्वारा छात्र-छात्राओं को यह समझाने का प्रयास किया गया कि वे अपने व्यक्तित्व प्रदर्शन से किस प्रकार दूसरे व्यक्ति को प्रभावित कर सकते हैं। इन विषयों को समझने के लिए उन्हें वीडियो भी दिखाई गई।

एसएस जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के प्रो शेखर जोशी ने विजुअल आर्ट के जरिए महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ अपराजिता, डॉ अनीता सिंह, डॉ वीरेंद्र ने इस छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिए इस प्रकार के प्रदर्शन को महत्वपूर्ण बताया।

इधर कॉलेज में सांप्रदायिक सद्भावना जागरूक सप्ताह के तहत छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। एकल नृत्य में ममता पालीवाल, कामाक्षी ढे़क, राहुल कुमार क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। सद्भावना समूह नृत्य में कामाक्षी ढे़क, संजना गोस्वामी, मानसी, नितिन चौबे, हिमांशु चंद्र, अनीश एवं विक्रम ने पहला, रश्मि, निकिता, सानिया ने दूसरा, राहुल कुमार एवं सानिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ वंदना चंद, डॉ भूप सिंह धामी, डॉ ममता गंगवार, डॉ अनीता सिंह, डॉ कमलेश शक्टा,डॉ एमके त्रिपाठी, डॉ भगतराम लोहिया, डॉ सुनील कुमार, डॉ चंद्रकला ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: सशस्त्र सीमा बल ने पशु तस्करी रोकने में हासिल की बड़ी सफलता, गड़ीगोठ चेकपोस्ट पर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही,पशु तस्करी का प्रयास विफल

प्राचार्य प्रो संगीता गुप्ता ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को तरासने में लगे अतिथियों एवं महाविद्यालय के प्रवक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम सब का लक्ष्य अपने कार्य व व्यवहार से महाविद्यालय की गरिमा व गौरव को ऊंचे मुकाम तक पहुंचना है।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles