लोहाघाट: पुलिस विभाग के खिलाफ लोग निकले सड़कों पर,
तहसीलदार को दिया ज्ञापन सौंप बढ़ते अपराधो पर अंकुश लगाने की मांग की,प्रदर्शन के जताया अपना आक्रोश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

गणेश पांडे,वरिष्ट पत्रकार,लोहाघाट।

लोहाघाट(उत्तराखंड)- नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधों में आई बाढ़ के चलते पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में नगर के लोगों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया। अपराह्न वीर कालू सिंह महरा चौक से लोगों ने आक्रोश रैली निकाली, जो मुख्य बाजारों से होते हुए कचहरी तक पहुंची। ज्यों ज्यों रैली आगे बढ़ती गई त्यों त्यों लोग लोगों का कारवां जुड़ता गया। यह पहला मौका है जब संभ्रांत लोग भी अपने घर की चाहरदीवारी से बाहर निकल कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे।

रैली के साथ नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद वर्मा, व्यापार संघ के अध्यक्ष भैरव राय, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपाल मेहता, पूर्व ब्लाक प्रमुख भागीरथ भट्ट, राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी, पूर्व जिप सदस्य सचिन जोशी, ग्राम प्रधान एडवोकेट भुवन चौबे, पूर्व मंडी परिषद के सदस्य बी डी पाण्डे समेत सैकड़ों लोग शामिल थे। लोगों का आरोप था कि लोहाघाट नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र का युवा नशे में डूब चुका है, स्मैक तस्करो की सक्रियता से यहां की भावी पीढ़ी जिंदी लाश बन कर रह गई है।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

कचहरी परिसर में पहुंचने पर लोगों ने कहा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान दौरान नगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का कोई खुलासा नहीं हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों के एक दर्जन से अधिक मंदिरों से घंटियां व अन्य सामान चोरी हुआ है, जिसका आज तक भी कोई खुलासा नहीं हुआ है जिससे लोग भयभीत व अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस पर आरोप लगाते हुए वक्ताओं का कहना था कि यदि पुलिस सक्रिय रहती तो चोरी की घटनाएं एवं नशे का कारोबार ऐसे नहीं फलता फूलता। अपराधियों का पुलिस से भय पूरी तरह समाप्त हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

बाद में आंदोलित लोगों ने तहसीलदार विजय गोस्वामी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। तहसीलदार ने कहा कि वह जन भावनाओं को जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार तक पहुंचा देंगे।

जो काम मैंने करना चाहिए था, उसे जनता कर रही है – विधायक लोहाघाट

लोहाघाट– क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने पुलिस की निष्क्रियता के विरुद्ध संघर्ष कर रहे लोगों से क्षमा मांगते हुए कहा कि जो कार्य मैंने करना चाहिए था उसे जनता करने के लिए सड़कों पर उतरी है। उनका कहना है कि विधायक बनने के बाद ही उन्होंने क्षेत्र में अराजकता स्थिति को लेकर विधानसभा में भी आवाज उठाई थी। विधायक ने आंदोलनकारियों की मांगों का पूरा समर्थन करते हुए बताया कि वह इस मुद्दे को और प्रभावी ढंग से उठाएंगे। अभी बाहर होने के कारण वह प्रत्यक्ष रूप से आंदोलनकारियों के बीच नहीं आ सके, जिसका उन्हें खेद है।बढ़ते अपराधो पर अंकुश लगवाने हेतु वह व्यक्तिगत भी प्रयास करेंगे की पुलिस जल्द लोहाघाट इलाके में बढ़ते अपराधो पर अंकुश लगवाए।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles