लोहाघाट/पंचेश्वर: भारी बरसात से हुई भीषण तबाही को पैदल देखते हुए आपदा पीड़ितों के बीच पहुंचे जिलाधिकारी नवनीत पांडे,प्रभावितों को खाद्यान्न व नगद सहायता को किया वितरित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रकृति की मार का जख्म गहरा, प्रभावितों व पीड़ितों की प्रशासन द्वारा की जाएगी हरसंभव सहायता- जिलाधिकारी

लोहाघाट(चंपावत) – जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने आपदाग्रस्त पंचेश्वर क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर यहां हुए नुकसान का जायजा लिया तथा प्रभावितों को खाद्यान्न के साथ नगद राशि मौके में वितरित की।

दुर्गम रास्तों को पार करते हुए जिलाधिकारी पंथ्यूडा, लुपड़ा और वलचौड़ा आदि स्थानों में गए, जहां ग्रामीणों ने उन्हें आपबीती बताई। जिलाधिकारी ने देखा कि यहां भी प्रकृति ने भूगोल बदल दिया है। यहां काफी उपजाऊ भूमि नदी नालों के उफान के साथ बह गई है, जिससे लोग भविष्य की चिंता करने लगे हैं। कई घरों में तेज पानी के बहाव से काफी नुकसान पहुंचा है, किंतु अभी भी किमतोली से पंचेश्वर तक कई स्थानों में सीमा से जोड़ने वाली सड़क काफी क्षतिग्रस्त हुई है। मंगलवार को सड़क लुपडा तक सामान्य यातायात के लिए खोल दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

जिलाधिकारी एसएसबी कैंप में भी गए जहां उन्होंने जवानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी पूछी।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने आपदा मद से सात व्यक्तियों को पांच-पांच हजार, लक्ष्मी देवी पत्नी मोहन सिंह के मकान को हुई भारी क्षति को देखते हुए एक लाख पांच हजार का चेक दिया। आपदा के दौरान यहां एक गाड़ी व बाइक भी चपेट में आए हैं। खेतों में खड़ी फसल मलवे के साथ बह गई है। जिलाधिकारी के अनुसार पीड़ित एवं प्रभावित लोगों के पीछे जिला प्रशासन खड़ा है। उन्होंने कहा आपदा ने लोगों को कभी न भूलने वाला जख्म दिया है। पहले रोड, पेयजल, विद्युत आदि जरूरी सुविधाओं को बहाल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को बचाव व राहत कार्यों के अलावा सभी जरूरी सुविधाओं को बहाल करने का निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी के पूरे भ्रमण में वीडीओ अशोक अधिकारी सहित अन्य राजस्व टीम साथ में रही।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles