लोहाघाट: पुलिस ने रीठा साहिब जा रहे सिख तीर्थ यात्रियों की प्रतिबंधित बसों को रोका, तीर्थ यात्रियों ने जताई नाराजगी,3 घंटे तक फंसे रहे यात्री,छोटे वाहनों से पुलिस ने रीठा साहिब तीर्थ यात्रियों को किया रवाना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत) – पंजाब से रीठा साहिब गुरुद्वारा के दर्शनों को जा रही 62 सीटर 5 बसो को पुलिस ने लोहाघाट में रोक दिया। जिस कारण तीर्थ यात्रियों को लगभग घंटो लोहाघाट बस स्टेशन में इंतजार करना पड़ा। पुलिस और प्रशासन के इस रवैए पर सिक्ख श्रद्धालुओं ने नाराजगी जताई, तीर्थ यात्रीयो में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी। सिख तीर्थ यात्रियों ने कहा अगर प्रशासन ने लंबी बसों को प्रतिबंधित किया है तो इसकी सूचना देनी चाहिए तथा टनकपुर में ही बस को रोक देना चाहिए था ताकि वह टनकपुर से दूसरे वाहन का इंतजाम कर रीठा साहिब को आ जाते।लेकिन लोहाघाट में रोक जाने से उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ी है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

वहीं तहसीलदार लोहाघाट जगदीश सिंह नेगी ने बताया की रीठा साहिब मार्ग में सिर्फ 38 सीटर बसों को ही परमिट दिया गया है। सड़क सकरी होने की वजह से लंबी बसों की दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना को देखते हुए लंबी बसों को इस मार्ग में प्रतिबंधित किया है। जिसकी सूचना रीठा साहिब व नानकमत्ता गुरुद्वारा व मीडिया के माध्यम से पूर्व में दी जा चुकी है। वहीं तीर्थ यात्रियों की दिक्कत को देखते हुए छुट्टी के दिन भी लोहाघाट तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी मौके पर पहुंचे और सिख श्रद्धालुओं को शांत किया तथा एक रोडवेज बस व 22 जीपो का प्रबंध कर सिक्ख श्रद्धालुओं को रीठा साहब की ओर रवाना किया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

इस कार्य में कांस्टेबल हेम मेहरा की सराहनीय भूमिका रही वहीं सिक्ख श्रद्धालुओं ने मदद करने के लिए तहसीलदार नेगी की सराहना करते हुए उनका शाल उड़ाकर सम्मान किया तथा उन्हें धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles