लोहाघाट: प्रधानमंत्री मोदी का सीमांत क्षेत्र का पहली बार किया जा रहा दौरा युगांतरकारी घटना-सांसद अजय टम्टा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

समग्र विकास के जुड़ेंगे नए आयाम। सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों का बढ़ेगा मनोबल

विकास, स्वरोजगार, पर्यटन, धार्मिक पर्यटन एवं साहसिक पर्यटन में लगेंगे पंख

गणेश दत्त पांडे,वरिष्ट पत्रकार लोहाघाट।

लोहाघाट(उत्तराखंड)- पीएम मोदी के आगमन की आहट से जौलिंगकौंग में सीमावर्ती क्षेत्र के कायाकल्प की घंटी बज चुकी है। आजादी के बाद यहां के लोगों ने सोलह हजार फीट की ऊंचाई में टेलीफोन की घंटी बजते हुए सुना है। पीएम के उनके निर्वाचन क्षेत्र में दौरे को लेकर सांसद अजय टम्टा का कहना है कि जिस प्रकार महापुरुषों के जहां चरण पड़ते हैं, वहां तीर्थ बन जाता है। ठीक उसी प्रकार युगावतार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं चंपावत जिलों के दौरे से कैलाश मानसरोवर की तर्ज पर आदि कैलाश के साथ कई ऐसे शिवधाम विकसित होंगे, जो आज तक शिव भक्तों की दृष्टि में ओझल बने हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का लम्बी बीमारी उपरांत हुआ निधन,,देहरादून में ली अंतिम सांस,सीएम धामी ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि की अर्पित

पीएम के तीन जिलों के दौरे को पीएमओ से हरी झंडी मिलने के बाद सांसद टम्टा ने भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सतीश चंद्र पांडे के आवास में हुई खास मुलाकात में बताया कि गढ़वाल के चार धामों की तर्ज पर अब कुमाऊं में भी नए शिव व पार्वती धाम विकसित होने के द्वार खुल जाएंगे। मा. प्रधानमंत्री का यह दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय होने के लिए पूरी तरह आश्वस्त एमपी टम्टा ने कहा कि अब पलायन का दंश झेल रहे सीमांत एवं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सीमा से जुड़े गांवों के लिए नया सवेरा आने जा रहा है। उन्होंने कहा सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों का कितना महत्व है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब सारा देश सोया रहता है तब सीमाओं में रहने वाले लोग जागते हुए हमारी रक्षा पंक्ति को मजबूत करते आ रहे हैं। अब सीमा क्षेत्र में पर्यटन, धार्मिक पर्यटन, साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में नए युग की शुरुआत होने के साथ यहां जीवन की जटिलतायें कम होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के छात्रों ने एरीज वेधशाला नैनीताल का किया शैक्षिक भ्रमण,छात्र छात्राओं ने खगोलीय दुनिया को बेहद करीब से जान शैक्षिक भ्रमण का उठाया लाभ

वैसे प्रधानमंत्री मोदी भले ही यहां के सीमांत गांवों से पहली बार रूबरू हो रहे हैं, किंतु जब युवावस्था में ही उन्होंने संन्यास ग्रहण करने का इरादा बनाते हुए राजकोट में श्रीरामकृष्ण मिशन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी आत्मास्थानंद जो उनके गुरु थे, उनसे उन्होंने सन्यास ग्रहण करने की अपनी इच्छा जताई थी। तब स्वामीजी ने उन्हें धैर्य रखने की सलाह देते हुए कहा कि ईश्वर ने आपको बहुत बड़े अन्य काम के लिए भेजा हुआ है। स्वामी जी की बात मानते हुए उन्होंने हिमालयी क्षेत्र में योग, साधना करने के साथ यहां के आवेश एवं परिवेश को नजदीक से समझा है। यही वजह है कि आजादी के बाद मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने पीएम के रूप में सर्वाधिक उत्तराखंड का दौरा कर इसे अपनी ऊर्जा का केंद्र मान लिया है। प्रधानमंत्री मोदी के यहां आगमन से लोगों को विकास के रूप में ऐसे उपहार मिलेंगे, जिसकी स्वयं लोगों ने कल्पना तक नहीं की होगी। कई गुमनाम स्थल रोशनी में आएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत: सुखीढांग इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग में अचानक कार में लगी आग, कार सवार एक ही परिवार के चार लोगो की बची जान

गढ़वाल एवं कुमाऊं के बीच सड़क, रेल संपर्क बढ़ाने के साथ हवाई सेवा, संचार सुविधाओं का विस्तार होगा, जिससे हमारी रक्षा पंक्ति और मजबूत होगी तथा सीमा से जुड़े गांवों के लोगों की भविष्य की आशाओं को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा यहां स्थानीय स्तर पर रोजगार के तमाम नए अवसर मिलने लगेंगे। सांसद टम्टा ने कहा कि वह अपने को खुशनसीब मानते हैं कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के दुर्गम स्थलों में आजादी के बाद किसी प्रधानमंत्री का आगमन उनके लिए ऐसा अविस्मरणीय होगा, जिसे वे कभी नहीं भूल सकते हैं।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles