लोहाघाट: रिषेशवर महादेव मंदिर में शुरू हुई पुराण कथा,बाबा मोहनानंद की देखरेख में शुरू हुई पुराण कथा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड)- नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रसिद्ध रिषेशवर महादेव मंदिर बाबा मोहनानंद की देखरेख में पुराण कथा शुरू हो गई है। चित्रकूट एवं वृंदावन से कथा वाचक एवं विद्वान संतों की मंडली आज सुबह ही यहां पहुंच गई थी। पूर्व में मंदिर में हुई विवाद की स्थिति को देखते हुए पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त किया गया था।

जिला प्रशासन द्वारा कुछ शर्तों के साथ बाबा को कथा करने की अनुमति दी गई थी। जबकि इस विषय में न्यायालय द्वारा पहले ही बाबा को पूजा पाठ एवं धार्मिक क्रियाकलाप करने का आदेश दिया गया था।शुक्रवार सुबह पुराण कथा आयोजन को लेकर
स्थानीय महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें आशा वर्कर संगठन की जिलाध्यक्ष सरोज पुनेठा सहित कई प्रमुख महिलाए शामिल रही।

मंदिर में पूर्व में हुए विवाद के चलते प्रथम दिन विवाद की स्थिति को देखते हुए श्रोताओं की अपेक्षाकृत कम भीड़ रही। अलबत्ता पुराणों के मर्मज्ञ आचार्य शिव भवन त्रिपाठी एवं जूना अखाड़े की साध्वी 108 माहेश्वरी गिरी ने पुराण कथा के महत्व एवं इससे सुनने वालों को मिलने वाली आध्यात्मिक शक्ति का वर्णन करते हुए सनातन को मजबूत करने पर बल दिया।उनका कहना था कि जहां सद्बुद्धि होती है वहां पुराण कथाओं का आयोजन किया जाता है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए भंडारा शुरू हो गया है। आयोजकों को उम्मीद है कि कल से यहां श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगेगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर
Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles