लोहाघाट: नहीं रहे भाजपा के स्तंभ एवं सहकारिता के जानकार हयात सिंह महरा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सीएम धामी समेत पूर्व राज्यपाल भगत दा एवं तमाम लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

लोहाघाट(उत्तराखंड)- भाजपा के बुनियादी नेता एवं पार्टी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज इंद्रपुरी के संस्थापक हयात सिंह महारा नहीं रहे। 70 वर्षीय श्री महरा को 12 दिसंबर को ब्रेन हेमरेज हुआ था तब से वह अस्वस्थ चल रहे थे।आज उन्होंने अपने पैतृक आवास में इंद्रपुरी में अंतिम सांस ली। उनके निधन का समाचार मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई तथा लोगों का रुख उनके आवास की ओर होने लगा।

हयाद सिंह माहरा भाजपा की स्थापना के समय उन्हें पिथौरागढ़ जिले का महामंत्री बनाया गया था। उसके बाद वह पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के निकट संपर्क में आए तथा राज्य बनने के बाद लगातार वह दर्जा राज्य मंत्री बने रहे । कई बार पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद पर भी बने रहे। सहकारिता के क्षेत्र में इनकी इतनी गहरी पैठ थी कि इन्होंने सहकारिता को ऊंचे मुकाम तक ले जाने का प्रयास किया। दो भाइयों में सबसे बड़े श्री महरा को इस बात का अंतिम समय तक मलाल रहा की वह चंपावत में डीसीबी की शाखा नहीं खोल पाए।

आपातकाल के दौरान यह 24 माह तक जेल में यातनाएं सहते रहे।स्वर्गीय माहरा भाजपा के ऐसे कांठी नेता थे जब पार्टी का उतना वजूद नहीं था लेकिन यह पार्टी का झंडा लेकर उसे मजबूती के साथ खड़े रहे।इनका जीवन ही संघर्षों में बीता है एक गरीब परिवार में जन्मे हयाद सिंह महरा ने अपने पुरुषार्थ के बल पर यह सिद्ध कर दिया कि कड़ी मेहनत एवं ईमानदारी से कार्य करने पर व्यक्ति अपने को मुश्किलों से उबार सकता है ।इन्होंने अपने गांव में नगर जैसी सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराई जिसका क्षेत्रीय लोग लाभ उठाते आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: इको क्लब फॉर मिशन द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में बच्चो के मध्य मनाया गया,स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग

उनके निधन पर शोक सभाओं का दौर जारी हो गया है सीएम धामी एवं पूर्व राज्यपाल भगत दा काबिना मंत्री धन सिंह रावत, गणेश जोशी, सतपाल महाराज, रेखा आर्य ,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सांसद अजय टम्टा,पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह महरा,क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी, भाजपा नेता सतीश पांडे, विधानसभा विस्तारक सतीश भट्ट, नरेश करायत, भास्कर मुरारी भूपाल मेहता, मुकेश कलखुड़िया, गोविंद वर्मा ,मोहित पाठक ,सचिन जोशी ,प्रकाश तिवारी, श्याम नारायण पांडे, आदि तमाम लोगों ने उन्हें शोक श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने पेशावर कांड के वीर नायक चन्द्र सिंह गढ़वाली का किया भावपूर्ण स्मरण,देश की आजादी में पेशावर कांड की घटना स्वर्णिम अक्षरों में है अंकित - मुख्यमंत्री

महरा का अंतिम संस्कार रामेश्वर घाट में किया गया जहां भारी तादाद में लोगों ने अंतिम श्रद्धांजलि दी।डीएम नवनीत पांडे, सीडीओ एसके सिंह,एडीएम हेमंत वर्मा, जिपं अध्यक्ष ज्योति राय, एसपी अजय गणपति ने भी श्रद्धांजलि व्यक्त की है। तथा जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार विजय गोस्वामी ने पुष्पांजलि अर्पित की।श्री महरा के इकलौते पुत्र भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महरा एवं अनुज कुंदन मेहरा आदि ने चिता को मुखाग्नि दी।
भाजपा पाटी मंडल अध्यक्ष जगदीश जोशी की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles