लोहाघाट: सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस भाजपा पर करेगी जबरदस्त वार।पार्टी भाजपा प्रत्याशी से पूछेगी सार्वजनिक तौर पर कई सवाल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड)- कांग्रेस कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के समर्थन में फिलहाल सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रतिपक्षी भाजपा पर सोशल मीडिया के जरिए जोर दार वार करने के साथ जनता के सवालों का जवाब मांग कर उनकी असफलताओं को उजागर करेंगे। पार्टी के जिला अध्यक्ष पूरन कठायत की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं का कहना था कि भाजपा ने अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से एसे व्यक्ति को पुनः अपना उम्मीदवार बनाया है, जिसे यहां के लोग बीते पांच वर्षों से अपनी समस्याएं बताने के लिए खोजते आ रहे हैं। इस व्यक्ति के खिलाफ अंदरुनी इतना जनाक्रोश है जैसे राख के अंदर अंगारा छुपा होता है। उन्होंने पीएम मोदी के नाम की माला जपने वाले माननीय सांसद से सवाल किया है कि उन्होंने दस साल के कार्यकाल में ऐसे कौन से कार्य किए हैं जिसके आधार पर वह वोट मांग रहे हैं ?

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान में दर्जनों लोगो ने की सहभागिता,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर, दया किशन कलौनी,अमन अरोड़ा के समक्ष दर्जनों ने थामा आप पार्टी का दामन, निकाय चुनाव को लेकर भरी हुंकार

पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद महोदय से यह भी सवाल किए हैं कि जिस सैनिक बाहुल्य क्षेत्र की वीरांगना एवं वीर माताएं एक फौजी को सीमा की रक्षा करने के लिए पैदा करती आ रही है, तो उनका सेवा काल अग्नि वीर योजना तैयार करते वक्त जब संसद में कम किए जाने पर चर्चा हो रही थी तो क्यों अपने होंठ सिले हुए थे ?

महिला सशक्तिकरण के नाम पर यहां की महिलाओं के सर का बोझ कितना कम हुआ है ? गांव में कितनी खुशहाली आई है जिससे पलायन रोकने के साथ ऐसा कौन सा विकास हुआ है जहां पलायन कर चुके लोगों की गांव में पुनः वापसी हुई है ? नगर एवं गांव के जिन युवाओं को उनके माता-पिता ने अपना पेट मार कर पढ़ाया है, उन्हें कितना रोजगार दिया ? देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने वाले माननीय पीएम के प्रतिनिधि के रूप में माननीय सांसद इलेक्ट्रॉन बोन्ड के नाम पर हुए गुप्त सौदे का क्यों नहीं खुलासा करते हैं ? बैठक में चुनाव संचालन समिति का गठन कर उन्हें दायित्व सौंपे गए।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: पूर्णागिरी धाम में वर्ष भर मेला आयोजित करने के साथ ही धाम का ट्रस्ट बनाने की दिशा में भी की जाय पहल,मेले की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए गठित किया जाए पूर्णागिरी विकास प्राधिकरण

कार्यकर्ताओं का मानना था कि भाजपा के खिलाफ लोगों में अंदरुनी आक्रोश है जो कांग्रेस प्रत्याशी को अपना वोट देकर गुस्सा उतारेंगे। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता भागीरथ भट्ट, डॉ महेश ढेक, बृजेश मेहरा, विधायक प्रतिनिधि चांद बोहरा, नवीन जोशी, बल्लू मेहरा,गोपाल कनौजिया, आनंद रावत, लोकेश पांडे, प्रकाश मेहरा, पी बी भट्ट आदि तमाम लोग मौजूद थे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles