लोहाघाट: आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी में मनाया गया बल का स्थापना दिवस
आईटीबीपी के हिमवीर राष्ट्रीय एवं जनसुरक्षा की हर कसौटी में निकले हैं खरे – कमांडेंट

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- आईटीबीपी की 36वीं वाहिनी में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने राष्ट्र की आन-बान और शान के लिए मर मिटने का संकल्प लेते हुए बल का स्थापना दिवस मनाया गया। वाहिनी के प्रशासनिक भवन के सामने भव्य सैनिक परेड आयोजित की गई। परेड की सलामी लेते हुए वाहिनी के कमांडेंट डीपीएस रावत ने हिमवीरों को बधाई देते हुए कहा कि जिन उद्देश्यों, मूल्यों व आदर्शों को लेकर भारत सरकार द्वारा आईटीबीपी की स्थापना की गई थी, हमें इस बात पर गर्व है कि हमारे हिमवीरों ने विषम भौगोलिक एवं सामाजिक परिवेश में रहते हुए जहां गगनचुंबी पर्वत शिखरों में रहते हुए सीमाओं की सुरक्षा की, वहीं देश के विभिन्न क्षेत्रों में आई आपदा, दुर्घटनाओं में जहां मानव को मानवीय सहायता की आवश्यकता थी, वहां हिमवीरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों व कर्त्तव्यों का निर्वाह करते हुए बल की गरिमा व गौरव को बढ़ाया जाता रहा है। उसे देखते हुए हिमवीरों का मस्तक एवं हृदय मान और स्वाभिमान से भरा रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

उन्होंने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देश की सुरक्षा को मजबूत करने में लगे हिमवीरों के शौर्य व साहस की प्रसंशा करते हुए कहा कि वे लोग कितने महान होते हैं, जिनका जीवन राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रहता है। इस अवसर पर आईटीबीपी के पूर्व जवानों व अधिकारियों का स्वागत करते हुए कमांडेंट ने कहा कि आईटीबीपी के गौरवशाली इतिहास की पृष्ठभूमि में आप सभी लोगों की महती भूमिका रही है। सैनिक कभी बूढ़ा नहीं होता है, उसकी हैसियत उस शेर के समान है चाहे वह बूढ़ा हो या जवान, उसके सक्रिय रहने का उसमें प्राकृतिक गुण होता है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

इस अवसर पर कमांडेंट रावत ने दशहरा पर्व के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना करते हुए सभी हिमवीरों के मंगलमय जीवन की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles