लोहाघाट:डेंगू की रोकथाम के लिए होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग द्वारा कसी कमर,आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ उन्हें दी गई मुक्त दवाइयां

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- जिले के मैदानी एवं पर्वतीय क्षेत्र में भारी वर्षा के चलते विभिन्न रोगों के फैलने की संभावनाओं को देखते हुए होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग ने कमर कस ली है। हालांकि विभाग के जिले में मात्र तीन अस्पताल हैं जबकि कोरोना महामारी के दौरान होम्योपैथिक दवाएं आर्सेनिक एल्बम – 30 संजीवनी साबित होने से लोगों की जिले में और होम्योपैथिक चिकित्सालय खोलने की लगातार मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; चंपावत जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पंचमुखी गौशाला निर्माण कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण,निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवम समयावधि में निर्माण पूर्ण करने के दिए निर्देश

होम्योपैथिक चिकित्सा के निदेशक डॉ जेएल फिरमाल के निर्देशन एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक नगरकोटी के दिशा निर्देशन में चिकित्सकों द्वारा विभिन्न स्थानों में चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए। टनकपुर, बनवास में लगातार शिविर आयोजित करने के बाद शनिवार को लोहाघाट के होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ उर्मिला बिष्ट के नेतृत्व में विभाग द्वारा हथरंगिया के पास ट्रेजरी रोड में शिविर लगाकर लगभग पांच दर्जन लोगों का उपचार, स्वास्थ्य परीक्षण एवं उन्हें दवाई दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना

इस दौरान लोगों को डेंगू से बचाव हेतु दवा पिलाई गई तथा उबला हुआ पानी पीने, साफ सफाई रखने, घरों के आसपास पानी जमा न होने देने तथा रात को पुरे वस्त्र पहनने की हिदायत दी गई। शिविर के संचालन में फार्मासिस्ट उपेंद्रनाथ गुप्ता एवं भुवन उपाध्याय ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; चंपावत जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पंचमुखी गौशाला निर्माण कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण,निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवम समयावधि में निर्माण पूर्ण करने के दिए निर्देश
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles