लोहाघाट: हिंदु मुस्लिम एकता का संदेश देती सैयद कालूबाबा बाबा की मजार में 24 मई से शुरू होगा सालाना उर्स,पिथौरागढ,पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, दिल्ली आदि स्थानों से सैकड़ों की संख्या में पहुंचेंगे जाईरीन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड)- नगर के हथरंगिया रोड स्थित हिंदू- मुस्लिम एकता की मिशाल सैयद कालूबाबा की मज़ार में सालाना तीन दिनी उर्स 24 मई से शुरू होगा जिसके लिए इंतजामिया कमेटी द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है।

जिला वक्ख बोर्ड के सदर जनाब बाबा हस्मत हुसैन की अगुवाई में शुक्रवार को इंतजामिया कमेटी के लोगों द्वारा इलाका हाकिम जनाब रिंकु बिष्ट से मुलाकात कर उनसे अर्ज की ,कि उर्स के दौरान बाहर से आने वाले जाईरीनों आदि की हिफाजत का बंदोबस्त हर साल की तरह करने की गुजारिश की गई।

ईलाका हाकिम एसडीएम लोहाघाट ने भरोसा दिलाया कि उर्स के दौरान वह सभी जरुरी बंदोबस्त किये जायेंगे जिसकी वहाँ जरुरत होगी।जनाब बाबा हसमत के मुताबिक पिथौरागढ समेत पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, दिल्ली आदि स्थानों से सैकड़ों जाईरीनों द्वारा उर्स में शिरकत करने की उम्मीद की जा रही है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles