क्रीड़ा प्रतियोगिता में जिले के प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूलों के सैकड़ों बच्चे दिखा रहे हैं अपना दम – खम
लोहाघाट(चंपावत)- जनपदीय विद्यालयी शैक्षिक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ शुक्रवार को स्थानीय जीआईसी मैदान में किया गया। क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने विगत वर्ष की चैंपियन कु कुंती को मशाल सौंप कर और हरी झंडी दिखाकर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। विधायक अधिकारी ने इस तरह की प्रतियोगिताओं को बच्चों में प्रतिभा उभारने का मंच बताते हुए अधिक से अधिक बच्चों को इन मंचों से जोड़ने की अपील की उन्होंने कीड़ा एवं खेल सामग्री हेतु विधायक निधि से एक लाख देने की घोषणा की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश पाण्डेय ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए अपनी ओर से हर संभव सहयोग देने की बात कही।खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इससे पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय राईकोट महर के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये। जिला समन्वयक नरेंद्र अधिकारी के निर्देशन में और जीवन मेहता के संचालन में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश अध्यक्ष प्रा शि संघ गोविंद बोहरा, जिला अध्यक्ष जू शि संघ रमेश देव, ब्लॉक समन्वयक दीप जोशी, रमेश जोशी, शंकर दत्त भट्ट, अमित वर्मा, दिवाकर भट्ट, किशोर पंगरिया, कैलाश फर्त्याल, बंशीधर थ्वाल, राम प्रसाद कलाकोटी, कमल जोशी, रूद्र सिंह बोरा, कवींद्र तड़ागी, दीवान पुजारी,उत्तम फर्त्याल, रवीश पचौली,कमलेश जोशी, नरेश फर्त्याल, सुशीला चौबे, नरेश जोशी, भुवन गढ़कोटी, जगदीश बोहरा, चंद्रशेखर अधिकारी, नागेंद्र जोशी, चंद्र किशोर पांडेय, आदि उपस्थित थे।
सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग जूनियर में प्रथम गहना महर पैरामाउंट पब्लिक स्कूल टनकपुर द्वितीय सरिता जूनियर स्कूल फागपुर तृतीय भावना आर्य जूनियर स्कूल रायकोट बालक वर्ग में दीपांशु बिष्ट अल्पाइन लोहाघाट द्वितीय अनिल शर्मा जूनियर स्कूल फोर्ती दीपांशु भट्ट एंगेल्स अकैडमी चंपावत बालकों के जूनियर वर्ग में प्रथम सुमित मेहता जूनियर स्कूल पाटी द्वितीय रोहित बिष्ट योगेश मेमोरियल स्कूल पार्टी तृतीय पवन मेहता यूनिवर्सल स्कूल बारकोट चार सौ मीटर बालिका प्राथमिक में प्रथम इसीका जोशी एमबीएस फुलारगांव द्वितीय नेहा मेहता प्राथमिक स्कूल जोलाड़ी मानसी बोरा प्राथमिक स्कूल कोयाटी चार सौ मीटर बालक प्राथमिक वर्ग में प्रथम दीपांशु रावत एमबीएस फुलार गांव द्वितीय तनुज सिंह राणा योगेश मेमोरियल पार्टी सूर्य प्रकाश मॉडर्न शिशु निकेतन किमतोली छसौ मी बालिका में प्रथम कशिश गहतोड़ी जूनियर स्कूल बिसारी ड्यूटी महक ब्लू माउंट पब्लिक स्कूल टनकपुर मीनाक्षी पांडे एमबीबीएस फुलारगांव चंपावत रहे। दो दिवसीय प्रतियोगिताओं में कल भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।