लोहाघाट: संकुल स्तरीय मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ,छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड)- विकासखण्ड बाराकोट के जीआईसी बापरू में संकुल स्तरीय मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना के तहत 8 से 14 वर्ष के खिलाड़ियों के चयन हेतु विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संकुल प्रभारी प्रधानाचार्य संजीव पंत, स्काउट मास्टर प्रकाश चन्द्र उपाध्याय, व्यायाम शिक्षक नरेन्द्र राम टम्टा, नीरज वर्मा ने किया।

स्काउट मास्टर प्रकाश चन्द्र उपाध्याय ने बताया कि प्रतिवर्ष उत्तराखण्ड राज्य के उदीयमान खिलाड़ियों के खेल कौशलों को विकसित किये जाने, उनकी खेल उपलब्धियों को बढ़ावा दिये जाने, खेलों से जुड़े रहने, अधिक मनोयोग से खेलों में प्रतिभाग किये जाने तथा भविष्य के लिये खिलाड़ी तैयार किये जाने के उद्देश्य से राज्य के चयनित उदीयमान खिलाड़ियों को प्रति माह 1500 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।


संकुल, ब्लॉक तथा जनपद स्तर पर कड़ी प्रतिस्पर्धा के उपरांत प्रतिवर्ष 3900 खिलाड़ियों को उक्त योजना के तहत राज्य में छात्रवृत्तियां दी जाती है। सभी चयनित खिलाड़ियों को 600 मीटर की दौड़, शटल रन, बैंड रिच, मेडिसन बॉल थ्रो, जंप की कड़ी प्रतिस्पर्धाओं से गुजरना पड़ता है। प्रतियोगिता में संकुल के बापरू, बंतोली, गुमोद, ग्वीनाड़ा, गुमोद, रेगडू, छंदा, दियारतोली, कालाकोट के प्राइमरी, जूनियर तथा इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त खेल आयोजन की अध्यक्षता प्रधानाचार्य संजीव पंत तथा संचालन प्रकाश चन्द्र उपाध्याय ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र
यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page