लोहाघाट: सीमांत क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिलने के बाद उनके जीवन की जटिलताएं हो रही है कम – कमांडेन्ट आईटीबीपी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीमावर्ती क्षेत्र के दौरे के बाद लोगों की बड़ी भविष्य की आशाए

लोहाघाट(उत्तराखंड)- चीन सीमा से लगे गांवों में लोगों के जीवन की जटिलताओं को कम किए जाने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों के कारण लोगों का अपनी माटी से लगाव बढ़ता जा रहा है। इन क्षेत्रों में सड़क, संचार, सोलर विद्युत आदि बुनियादी सुविधाएं मिलने से लोगों का जहां मनोबल बढ़ता जा रहा है वही आईटीबीपी द्वारा उनकी सुरक्षा के साथ उन्हें हर प्रकार का सहयोग एवं समन्वय स्थापित किए जाने का ऐसा प्रभाव पड़ा है कि अब वाइब्रेट गांवों के लोग अपने नातेदार एवं रिश्तेदारों को यहां की बदलती हुई परिस्थितियों को देखने के लिए बुला रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस क्षेत्र का भ्रमण किए जाने के बाद इन गांवों के लोग उत्साह व उमंग से भरे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: इको क्लब फॉर मिशन द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में बच्चो के मध्य मनाया गया,स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग

आईटीबीपी लोहाघाट स्थित 36वी बटालियन के अधीन आने वाले गांवों में कमांडेंट डीपीएस रावत के दिशा निर्देशन में पूरे दिसंबर माह तक हिमवीरो द्वारा यहां भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं से लोगों को अच्छादित करने के साथ उनके जीवन की जटिलताओं को कम करने की महत्वपूर्ण पहल की गई है। शीतकाल में सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों द्वारा किए जाने वाले माइग्रेशन के कारण उन्हें वह सारी सुविधाएं उन स्थानों दी गई, इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई, शिक्षा चिकित्सा, पशु चिकित्सा, सोलर लाइट का वितरण आदि तमाम कार्य भी संपादित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने पेशावर कांड के वीर नायक चन्द्र सिंह गढ़वाली का किया भावपूर्ण स्मरण,देश की आजादी में पेशावर कांड की घटना स्वर्णिम अक्षरों में है अंकित - मुख्यमंत्री

विकसित संकल्प यात्रा के दौरान सीमावर्ती गांव – गांव में रैलियां निकालकर लोगों को भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ उन्हें आच्छादित भी किया गया। कमान्डेंट रावत ने कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए विषम परिस्थितियों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जहां हिमवीरो के प्रयासों को सराहा वहीं उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को यह भरोसा भी दिलाया कि आईटीबीपी उनके सुख-दुख एवं सुरक्षा में उनके पीछे चट्टान एवं परछाई की तरह खड़ी है।इस दौरान सिविक एक्शन प्लान के तहत भी लोगों को सामग्री वितरित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: राज्य के इंजीनियरिंग संस्थानों को राष्ट्रीय स्तर पर विकसित किये जाने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की समीक्षा बैठक
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles