भारत देश विश्व की ऐसी महाशक्ति बनने जा रहा है जिसमें सभी के कल्याण का होगा लक्ष्य
लोहाघाट के रामलीला मैदान में रक्षा मंत्री ने अजय टम्टा को जीताकर पीएम मोदी के हाथ मजबूत करने की करी अपील।
लोहाघाट(चंपावत)- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जहां देश ऐसी विश्व की महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर होता जा रहा है जहां किसी को कमजोर करना नहीं बल्कि विश्व का कल्याण करना है। लोहाघाट के रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में चुनाव रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने पहाड़ के लोगों के शौर्य,पराक्रम का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि यहां के लोग अपने खून से भारतीय रक्षा पंक्ति का इतिहास लिखकर दुनिया में अपने पराक्रम का डंका बजा रहे है। पहाड़ के हर युवा की चाहत भारतीय सेना में जुड़ना उनकी पहली प्राथमिकता होती है।
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वन रैंक वन पेंशन समेत सेना को सशक्त करने में कांग्रेस द्वारा धनाभाव का रोना रोया जाता रहा है।इसके विपरीत मोदी जी के सत्ता में आने के बाद आज सेना की सभी ज़रूरतें पूरी करने के साथ अब हम दुनिया में 11वें से पांचवी महाशक्ति बन चुके हैं। वह दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी महाशक्ति बनने के पायदान में पहुंचने वाला है। हमने सेना की क्षमता वृद्धि में वित्तीय चिंतन को सामने नहीं आने दिया। 10 वर्ष में सरकार ने 25 करोड लोगों के सर से गरीबी का साया हटाया है।पीएम मोदी ने सीमा के अंतिम गांव को प्रथम गांव मानते हुए अब सीमावर्ती क्षेत्रों को सड़क मार्ग की सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रधानमंत्री का आज इतना कद बढ़ गया है कि उनके छोटे से अनुरोध पर न केवल मौत की सजा प्राप्त भारतीयों की सकुशल वापसी ही नहीं हुई है बल्कि यूक्रेन और रूस के युद्ध में फंसे भारतीय छात्रों को युद्ध रुकवा कर उन्हें शत प्रतिशत सुरक्षित स्वदेश लाया गया है।
उन्होंने कांग्रेस के द्वारा भाजपा पर हिंदू मुस्लिम के बीच खाईं पैदा करने के आरोप का जोरदार खंडन करते हुए कहा कि दुनिया के पांच प्रमुख मुस्लिम देशों ने अपने यहां के सर्वोच्च सम्मान से मोदी जी को नवाजा गया है। उन्होंने दावा किया कि 10 साल के मोदी शासन में कोई घोटाला नहीं हुआ जबकि कांग्रेस के शासन में स्वयं उनके पीएम ने माना था कि दिल्ली से एक रुपया भेजने पर गंतव्य तक पहुंचने तक वह 25 पैसा रह जाता था।
उन्होंने कहा कांग्रेस का सितारा अस्तांचल की ओर बढ़ता जा रहा है। अब इस पार्टी में पहाड़ में चढ़ने की शक्ति व सामर्थ्य नहीं रही है। उन्होंने अजय टम्टा को एक सीधा सरल व्यक्तित्व का धनी सांसद बताते हुए कहा कि उन्हें भारी मत देकर मोदी जी के हाथ मजबूत कर देश को महाशक्ति बनाने में सहयोग की अपील की। इससे पूर्व सांसद अजय टम्टा ने रक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मैं उनके मार्गदर्शन में ही अपने निर्वाचित क्षेत्र में विकास के नए आयाम जोड़ पाया हूं।
विधानसभा संयोजक पूरन सिंह फर्त्याल ने भी अपने विचार रखें। रैली की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा और संचालन मुकेश कलखुडिया ने किया। इस अवसर पर पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, तीरथ सिंह रावत, काबिना मंत्री सौरभ बहुगुणा, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, वीरेंद्र वल्दिया , राजेंद्र गडकोटी आदि प्रमुख लोग भी मौजूद थे ।रक्षा मंत्री को कुमाऊनी एपण की स्मृति भेंट की गई। रक्षा मंत्री का यहां पहुंचने पर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी रामदत्त जोशी, सह-संयोजक सतीश चंद्र पांडे, जिला पंचायत अध्यक्षा ज्योति राय, समेत चारों ब्लॉक प्रमुखों, सभी मंडल अध्यक्षों एवं महिला संगठनों ने उनका भावपूर्ण स्वागत किया।