लोहाघाट(चंपावत)- सुई गांव को जोड़ने वाली 5 किलोमीटर लंबी सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। थोड़ी सी बरसात में सड़क पानी से भर जाती है सड़क में जगह जगह इतने गड्ढे बने हुए हैं कि बरसात में यह अंदाजा करना मुश्किल हो जाता है कि सड़क में पानी है या पानी में सड़क है।
ग्राम प्रधान एडवोकेट भुवन चौबे के अनुसार ग्रामीणों की ओर से लगातार इस सड़क को हॉटमिक्स से पक्का किए जाने की लंबे समय से मांग की जाती रही है ।सुई गांव समूह पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण गांव है यह सड़क राजकीय पॉलिटेक्निक, खाद्य गोदाम, आइटीबीपी ,राजीव नवोदय विद्यालय ,कृषि विज्ञान केंद्र आदि प्रमुख संस्थाओं को भी जोड़ती है तथा इस सड़क से बारकोट एवं लोहाघाट जैसे प्रमुख नगर भी जुड़े हुए हैं लेकिन विभाग द्वारा इस सड़क को बदहाल छोड़ा गया है। सड़क की नालियां बंद पड़ी है स्कबर बंद होने से थोड़ी सी बरसात में पानी सड़कों में दौड़ने लगता है। बृहस्पतिवार को गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन कर शासन में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया।
सड़क बदहाली से आक्रोशित नारेबाजी करने वालों में ग्राम प्रधान भुवन चौबे ,मनोज चौबे, उमेश पुजारी डिगर देव जोशी भगवान सिंह, भीम सिंह, गोलू पुजारी, शिव शंकर ,प्रीतम चौबे आदि लोग शामिल थे।