लोहाघाट: हालिया भर्ती परीक्षाओं के नतीजों से युवाओं की बढ़ी भविष्य की आस,धामी सरकार के हाथो सुरक्षित बताया युवाओं का भविष्य,पीजी कॉलेज लोहाघाट के छात्र छात्राओं ने सरकार की कार्यप्रणाली पर क्या कहा आप भी पढ़े

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

गणेश पांडे,वरिष्ठ पत्रकार, चम्पावत।

चंपावत(उत्तराखंड)- उत्तराखंड राज्य में सभी प्रकार की भर्तियों में जिस प्रकार लगातार घोटाले होने से मेधावी एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के अरमान ध्वस्त होने से उनके सामने एक सवाल पैदा हो गया था कि वह जाएं तो जाएं कहां? भर्तियों में हुई धांधली से यहां का युवा उत्तराखंड में अपना भविष्य असुरक्षित महसूस करने लगा था। पहाड़ में ऐसे साधन विहीन लोगों की संख्या कम नहीं है, जो पत्नी के जेवर बेचकर या खेत गिरवी रखकर अपने बच्चों की पढ़ाई में आर्थिक तंगी को आड़े नहीं आने देते हैं। भर्तियों में लगातार हुए घोटालों ने तो मेधावी युवाओं के परिवारों में टेंशन पैदा कर दिया था। भर्ती घोटालों को लेकर धामी सरकार द्वारा कड़ा कानून बनाने एवं इन घोटालों में लिप्त लोगों को कानूनी शिकंजे में लाने से युवाओं में थोड़ी भविष्य की आस जगी। लेकिन हाल के महीनों में हुई भर्तियों के जो परिणाम सामने आए हैं, उससे युवाओं को पक्का यकीन हो गया है कि धामी सरकार की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

इस संबंध में राजकीय पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं से हुई बातचीत की गई। मनीष चौधरी का कहना है कि अब युवाओं को पूरा भरोसा हो गया है कि उनका भविष्य धामी सरकार ने सुनिश्चित कर दिया है। हालिया परीक्षा परिणाम से यह बात सामने आई है कि उन युवाओं के नाम सफलता की सूची में आए हैं, जिन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि इस बेईमान व्यवस्था में वे कहीं टिक भी पाएंगे?

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

छात्र सुमित मुरारी का कहना है कि भर्ती घोटाले तो राज्य बनने के बाद से ही चले आ रहे थे। हर सरकार सड़ी हुई लाश में इत्र फेंक कर युवाओं के साथ क्रूर मजाक करती आ रही थी, लेकिन वास्तव में मुख्यमंत्री धामी पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने इस नासूर का जड़ से इलाज किया है।

छात्र विजय सिंह का कहना है कि गरीब छात्र छात्राओं के लिए तो नया सवेरा आया है। अब धामी सरकार में इस मुद्दे को लेकर संदेह करने की सभी संभावनाएं कपूर की तरह उड़ गई हैं। धामी जी ने वास्तव में पहाड़ के लोगों का दर्द समझा है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

छात्रा खुशी कहती हैं कि परीक्षाओं में इतनी पारदर्शिता आएगी इसकी उन्हें कभी उम्मीद तक नहीं थी, क्योंकि भर्तियों के जो परिणाम आते थे उसे देखकर मेधावी छात्र तो माथा पीटने के लिए मजबूर होते थे। भला हो धामी जी का जिन्होंने तगड़ा कानून बनाकर गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है।

फोटो – खुशी

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles