लोहाघाट(उत्तराखंड)- भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के सौजन्य से आयोजित पीजी कॉलेज लोहाघाट में आयोजित दो दिवसीय बूट कैंप का समापन मुख्य अतिथि मयंक पुनेठा द्वारा किया गया। समापन सत्र में मुख्य अतिथि मयंक पुनेठा ने छात्रों को एक अच्छे व्यवसायी होने के लिए आवश्यक गुणों – नये विचार, संगठन,प्रबंधन,धन, ईमानदारी,मेहनत,लगन तथा उत्पाद में शुद्धता पर ज़ोर दिया।
पुनेठा जी ने अपने मानस डेरी व होम स्टे के बारे में शुरुआती दौर में आने वाली चुनौतियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। विशिष्ट अथिति डॉ. सुमित कुमार ने भविष्य में स्टार्टअप मेगा इवेंट में हर कालेज से 05 मॉडल स्टार्टअप को सेलेक्ट करने तथा कुल 500 स्टार्टअप के चयन की जानकारी दी। प्राचार्या डॉ. संगीता गुप्ता ने कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए कहा कि पीजी कॉलेज लोहाघाट में स्थापित “देव भूमि उद्यमिता योजना केंद्र” यहाँ के स्थानीय छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ रोज़गार शुरू करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा।
संयोजक डॉ. अर्चना त्रिपाठी ने बूट कैम्प के माध्यम से सभी छात्रों को नये विचार मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में डॉ. ममता गंगवार तथा डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने विस्तारपूर्वक स्टार्टअप की जानकारी दी। समापन सत्र में
डॉ. अपराजिता,डॉ. अनिता सिंह, डॉ. स्वाति मेलकानी, डॉ. एस. पी. सिंह, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. पंकज टम्टा, डॉ. स्वाति बिष्ट, डॉ. सीमा नेगी, डॉ.वीरेंद्र सिंह, डॉ. शान्ति, डॉ. दिनेश राम, डॉ. सुनील कुमार, श्री उमेश पुनेठा, छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक, एवं अन्य पदाधिकारी, रोज़ी, मुकेश, प्रियंका, कामाक्षी, नितिन चौबे, शिवानी, आकांक्षा, राहुल, पूर्णिमा, अंजली, मनीषा, पार्वती, अदिति, अंजलि, सचिन, अनुराग साह, चित्र बिष्ट, शिवानी राय, प्राची, कृतिका तिवारी, वर्तिका, आँचल, सीमा, मीना, चाँदनी, विक्रम राम, संजना गोस्वामी, आदि उपस्थित रहे।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में रोजगार कौशल विकास प्रशिक्षण का हुआ समापन हुआ। प्रो गुप्ता कार्यक्रम को छात्राओं के लिए बहुउपयोगी और आवश्यक बताया। मुख्य प्रशिक्षक श्री योगेंद्र ने छात्राओं की अनुशासन एवं सहभागिता की प्रशंसा की। कु रीतिका ने बच्चो को हर समय उनकी सहायता के लिए उपलब्ध होने की बात कही। मुख्य संयोजक डा अपराजिता ने छह दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया। डा वीरेन,अनिता सिंह,डा लता कैरा ,डा नीरज कांडपाल, डा सोनाली ,ऋतिक ,मनीष ,छात्र संघ ने पूर्ण सहयोग किया l