लोहाघाट(चंपावत)- लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत डुगरा बोरा क्षेत्र के युवा दीपक सिंह बोहरा व ध्रुव सिंह ने प्रथम नवरात्र को क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गढ़मुक्तेश्वर से केदारनाथ की कठिन पैदल यात्रा शुरू की थी 8 दिन की कठिन पैदल यात्रा के बाद दोनों युवा केदारनाथ पहुंचे जहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए थे दर्शन के बाद दोनों युवा वापस पैदल लोहाघाट के लिए लिए रवाना हुए आज रविवार सुबह 18 वे दिन दोनों युवा वापस लोहाघाट पहुंच गए लोहाघाट पहुंचने पर दोनों युवा तीर्थ यात्रियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। दोनों तीर्थ यात्री युवाओं को रिकेश्वर महादेव मंदिर लाया गया जहां दोनों ने महादेव को जल चढ़ाकर पूजा अर्चना की तथा भक्तों को बाबा केदारनाथ का प्रसाद वितरित किया।
वहीं लोगों ने दोनों युवाओं को अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया है कहा दोनों युवाओं ने 18 दिन की कठिन पैदल यात्रा कर मिसाल पेश की है अन्य युवाओं ने उनसे सीख लेनी चाहिए वही युवा दीपक सिंह बोहरा व ध्रुव ने कहा वे दोनों महादेव के भक्त हैं महादेव की प्रेरणा से उन्होंने यह यात्रा शुरू की महादेव के आशीर्वाद से ही उनकी यह यात्रा सफल हुई है। वही डूंगरा बोरा के ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह ने बताया दोनों युवाओं की यात्रा सफल होने पर कल सोमवार को गांव में भंडारे व पूजा अर्चना का आयोजन किया जाएगा उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों से भंडारे में शामिल होने की अपील की है।
इस कठिन यात्रा के दौरान दोनो युवाओं ने लगभग एक हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा की स्वागत करने में सतीश पांडे ,गोविंद वर्मा ,दीपक जोशी, राजू गढ़कोटी, पुष्कर सिंह बोरा ,दशरथ सिंह ,महेंद्र सिंह ,विपिन गोरखा ,सूरज सार्की,बल्लू मेहरा,रवि देव, अजय ढेक , मदन खोलिया, संजय भट्ट भीम सिंह ,पंकज ढेक आदि मौजूद रहे।