लोहाघाट: युगावतार प्रधानमंत्री मोदी अपनी परिकल्पनाओं के अनुसार कर रहे हैं उत्तराखंड का समग्र विकास-सांसद अजय टम्टा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लदियाघाटी क्षेत्र के दर्जनों गांव में सांसद ने किया ग्रामीणों से संवाद,एमपी का भव्य स्वागत भी हुआ

लोहाघाट(उत्तराखंड)- सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने आज लदियाघाटी क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों का सगन दौरा कर लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए जन समस्याएं सुनी तथा कई विकास कार्यों की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की पिथौरागढ़ की रैली को ऐतिहासिक रूप देने के लिए चंपावत जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा यहां के लोगों ने जिस भावनाओं से मोदी जी का सम्मान किया उससे जिले का उनकी दृष्टि में काफी मान व सम्मान बड़ा है।

उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां का जिक्र करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को पीएम मोदी ने अपने सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए मुख्यमंत्री के रूप में अपने हनुमान पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व के लिए पर्याप्त साधन व संसाधन उपलब्ध कर हर क्षेत्र में ऐसा विकास हो रहा है, जिसकी लोगों ने कल्पना तक नहीं की थी। उन्होंने मोदी जी को युगावतार बताते हुए कहा कि आधुनिक भारत की जो तस्वीर सामने आती जा रही है उसे साधारण मनुष्य नहीं कर सकता। श्री टम्टा ने खेतीखान, धूनाघाट, लधोली, गुरौली, टाक खनंदक, विरगुल, भींगराड़ा, श्री रीठासाहिब, मछीयाड़,शीला देवी मंदिर क्षेत्र, रमक, मंगललेक में जनसंवाद किया। रमक गांव में आने वाले सांसद टम्टा पहले व्यक्ति थे जिन्होंने ग्रामीणों की सुध ली। इस दौरान सर्वत्र ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

जनसंवाद के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा को लेकर ही हमारी समाज में पहचान है। भाजपा की अलग राजनीतिक सोच है। एक ओर कांग्रेस जैसी पार्टी है जिसने कश्मीर में हजारों हमारे जाबांज सैनिकों की शहादत पर कभी संवेदना के लिए मुंह खोलना तो दूर सदा आतंकवादियों की मौत पर आंसू बहाती आ रही है। दूसरी ओर पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार आतंकवादियों का बीज समाप्त करने के साथ राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए हर कार्य किया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

उन्होंने उत्तराखंड में मजार जिहाद के लिए कांग्रेस को सरासर उत्तरदाई बताते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता हर क्षेत्र में राष्ट्र को अपमानित करने में तुले हुए हैं।जहां भी कांग्रेस की सरकार है वहां राज्य की व्यवस्था ऐसी बनी हुई है जैसे चील के घोसले में रखे मांस के टुकड़े की होती है। सांसद टम्टा ने गुरुद्वारा श्री रीठासाहिब के दरबार हाल में मत्था टेककर सर्वत्र की भलाई के लिए मन्नतें मांगी। गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह ने उन्हें सरोपा भेंट कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

सांसद ने कहा कि सिख गुरुओं की राष्ट्र व समाज सेवा की भावना को पीढ़ी दर पीढ़ी जारी रखने से इस समाज को देखते ही हमारा श्रद्धा व सम्मान के साथ मस्तक झुक जाता है। उन्होंने मंगललेक गांव से अपना पारिवारिक रिश्ता बताते हुए कहा रमक के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर की चमक से यह क्षेत्र आलोकित होता आ रहा है। अब इसे धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। संसद के भ्रमण में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सतीश चंद्र पांडे, जिला अध्यक्ष निर्मल महारा, दीपक ओली, नवल कलखुडिया , प्रकाश बिनवाल, नवीन रसीला, गीता भट्ट, रमेश भट्ट, नीलांबर अटवाल, माया भट्ट, सी.एस. गहतोड़ी, कुंदन लटवाल आदि दर्जनों कार्यकर्ता पूरे समय साथ रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page