लोहाघाट: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 अप्रैल को लोहाघाट के रामलीला मैदान में करेंगे चुनावी रैली को संबोधित, पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर रैली की सफलता को लेकर किया मंथन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अब 12 अप्रैल को लोहाघाट के रामलीला मैदान में पार्टी प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में विशाल रैली को संबोधित करेंगे। यह जानकारी पार्टी के जिला कार्यालय में हुई जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, मंडल अध्यक्षों व पदाधिकारीयों की जिला अध्यक्ष निर्मल मेहर की अध्यक्षता में हुई बैठक में संसदीय क्षेत्र के सह संयोजक दीपक मेहरा ने दी।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित,उत्कृष्ट कार्यों हेतु शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त करने पर शिक्षक उपाध्याय का किया सम्मान

प्राप्त जानकारी अनुसार पहले रक्षा मंत्री का 7 अप्रैल का कार्यक्रम था जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है। बैठक में ऐतिहासिक रैली निकालने के लिए तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में पार्टी प्रत्याशी को रिकॉर्ड जीत दिलाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए ऐतिहासिक कार्यों से विश्व में देश का बड़ा मान और सम्मान, देश की हर क्षेत्र में बढ़ी ताकत एवं गरीबों का बड़ा मनोबल व स्वाभिमान आदि तमाम कार्यों को मुद्दा बनाया गया है। बैठक में वक्ताओं का कहना था कि मोदी मैजिक के सामने मुख्य विपक्षी दल की जुबान बंद हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी योग गुरु नवदीप जोशी 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस -2025 के अवलोकन के लिए अंतर मंत्रालयी समिति के सदस्य बने

बैठक में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को देश के लिए खतरा बताते हुए कहा पार्टी के नेता देश में आग लगाने की बातें कह कर नए भारत के निर्माण की गति को रोकना चाहते हैं। बैठक में जिला महामंत्री मुकेश कलखुडिया, पार्टी के विधानसभा क्षेत्र संयोजक शंकर दत्त पांडे, मोहित पाठक, पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल, सह संयोजक सतीश चंद्र पांडे, विभिन्न मंडलों से आए कमलेश भट्ट, तुलसी कुमार, देवेंद्र पाटनी, रिंकू अधिकारी, जगदीश जोशी, सचिन जोशी, नवल कलखुडिया, नवीन रसीला, प्रकाश बिनवाल, नवीन भट्ट के अलावा तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से उत्तराखण्ड की टीम को किया रवाना
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles