लोहाघाट: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू, मूल्यांकन हेतु प्रथम दिवस उपस्थित परीक्षक अंकेक्षक व उप प्रधान परीक्षकों को मूल्यांकन पूर्व प्रशिक्षण किया गया प्रदान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- जीआईसी लोहाघाट में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य 27 मार्च से 10 अप्रैल तक चलेगा। प्रथम दिवस में मूल्यांकन केंद्र पर आए परीक्षकों, अंकेक्षकों एवं उप प्रधान परीक्षकों को मूल्यांकन पूर्व प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

यह जानकारी देते हुए मूल्यांकन केंद्र के उप नियंत्रक प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी व मुख्य नियंत्रक मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें डाइट के नवागंतुक प्राचार्य हरक राम कोहली एवं पर्यवेक्षक राजेंद्र राम टम्टा सहित विभिन्न जनपदों से आए हुए परीक्षक, अंकेक्षक एवं उप प्रधान परीक्षक उपस्थित रहे।

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सभी परीक्षकों को पारदर्शी एवं ईमानदारी से मूल्यांकन कार्य करने की बात कहते हुए त्रुटि रहित मूल्यांकन करने की अपील की तथा मूल्यांकन केंद्र में विभिन्न व्यवस्थाओं की सराहना की। मूल्यांकन प्रशिक्षण में सभी परीक्षकों एवं उप प्रधान परीक्षकों के मूल्यांकन संबंधी कर्तव्य एवं दायित्व बताने के साथ ही चरणबद्ध मूल्यांकन के संबंध में अवगत कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की

मूल्यांकन केंद्र में विभिन्न जनपदों से आए हुए 112 परीक्षक एवं 20 अंकेक्षक तथा 10 उप प्रधान परीक्षक तैनात किए गए हैं जो प्रतिदिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य संपन्न करेंगे ।इस केंद्र पर हाईस्कूल की 36065 उत्तर पुस्तिका एवं इंटरमीडिएट में 3000 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य संपन्न किया जाएगा। मूल्यांकन केंद्र में पुलिस अभिरक्षा में दो स्ट्रांग रूम में उत्तर पुस्तिकाएं रखने की व्यवस्था की गई है। मूल्यांकन कार्य के दौरान विद्यालय में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित किया गया है एवं मोबाइल लाने पर भी प्रतिबंध रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर
Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles