लेफ्टिनेंट कमांडर बने मुकेश चंद के पिता लक्ष्मण चंद्र असम राइफल में है वारंट ऑफिसर
खटीमा(उधम सिंह नगर)- उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र खटीमा के युवा जहां लगातार आर्मी की प्रतिष्ठित परीक्षा सीडीएस व एनडीए को पास कर आर्मी में अधिकारी बन रहे हैं। वहीं पूर्व में भर्ती हुए स्थानीय नौजवान आर्मी में भी अपनी बेहतर कार्य प्रणाली के चलते जल्द प्रमोशन पाकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। खटीमा के बिरिया मझोला निवासी असम राइफल में तैनात वारंट ऑफिसर लक्ष्मण चंद के पुत्र मुकेश चंद भी इंडियन नेवी में प्रमोशन पाकर लेफ्टिनेंट कमांडर बने हैं। मुकेश चंद ने वर्ष 2019 में जहां सीडीएस की प्रतिष्ठित परीक्षा पास कर इंडियन नेवी में सब लेफ्टिनेंट पद पर तैनाती पाई थी। वही ट्रेनिंग के दौरान भी मुकेश ने बेस्ट कैडेट का अवार्ड जीता था।
मुकेश की वर्तमान में तैनाती पश्चिमी नवल कमांड मुंबई में है। खटीमा बिरिया मझोला निवास मुकेश चंद ने इंडियन नेवी में 22 फरवरी 2024 को प्रमोशन पाकर लेफ्टिनेंट कमांडर वन क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वही बेटे के प्रमोशन पर असम राइफल में वारंट ऑफिसर के पद पर तैनात लक्ष्मण चंद व मुकेश की माता इंद्रा चंद ने खुशी का इजहार किया है। इसके साथ ही मनीष के आर्मी में प्रमोशन होने पर बिरिया मझोला क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
हम आपको बता दें कि इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट कमांडर बने बिरिया मझोला के मुकेश चंद की प्रारंभिक शिक्षा किसान भारतीय स्कूल बिरिया मझोला में जहां हुई वही उसके उपरांत उन्होंने अपने पिता के साथ शिलांग में रहकर आर्मी पब्लिक स्कूल से वर्ष 2014 में 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। मुकेश जयपुर की एमिटी यूनिवर्सिटी से इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक भी कर चुके है। वहां भी खटीमा के इस मेधावी युवा ने गोल्ड मेडल के साथ बीटेक की परीक्षा को पास किया था। जबकि मुकेश अब भारतीय नौसेना में अपनी बेहतर कार्य प्रणाली के दम पर लेफ्टिनेंट कमांडर बन खटीमा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मुकेश के छोटे भाई मनीष वर्तमान में कनाडा की लैम्बटन यूनिवर्सिटी से मास्टर कर रहे हैं।